Home > स्थानीय समाचार > नगर निगम जोन -5 पर चले ईंटें पत्थर, एक संस्था की महिला जिलाध्यक्ष पर दर्ज हुआ मुकदमा

नगर निगम जोन -5 पर चले ईंटें पत्थर, एक संस्था की महिला जिलाध्यक्ष पर दर्ज हुआ मुकदमा

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । राजधानी के नगर निगम कार्यालय जोन -5, आलमबाग पर गुरुवार सुबह एक महिला के नेतृत्व में लगभग बीस युवक युवतियों ने पत्थराव कर दिया और कार्यालय में जम कर अभद्रता की । सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संस्थान की महिला जिलाध्यक्ष रमा शुक्ला, जोन -5 के ओम नगर वार्ड की समस्याओं को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंची और उनकें साथ लगभग बीस युवक युवतियों की टोली भी थी । रमा शुक्ला ने जेई धीरेन्द्र पाण्डेय से समस्याओं पर बात करते हुए झगड़ा करना शुरू कर दिया और मामला गाली गलौच तक आ गया । रमा ने खुद को क्षेत्रीय विधायक व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का करीबी बतातें हुए जम कर अभद्रता की । उसके बाद रमा अपने साथियों सहित एक्सईएन बी एल गुप्ता के अॉफिस में गई और वहॉ मेज पर रखा शीशा तोड़ दिया । रमा शुक्ला का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ और उन्होनें नगर निगम कार्यालय से बाहर निकल कर साथियों सहित ईंटें पत्थर चलायें जिससे कार्यालय की खिड़कियों के शीशे टूट गये । जितने में निगम कर्मचारी अपने को बचाते उतने में रमा शुक्ला साथियों सहित निकल गयी । पत्थराव से निगम कर्मचारी आक्रोशित हो गये और सबने सामुहिक रूप से कार्य बहिष्कार कर दिया । काफ़ी देर तक काम बन्द रहने पर एक्सईएन बी एल गुप्ता ने मंत्री रीता बहुगुणा से फोन पर रमा शुक्ला के बारे में पूछा । मंत्री द्वारा रमा को जानने पहचानने से इन्कार करने के बाद आलमबाग थाने में रमा शुक्ला और अज्ञात साथियों पर मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है । रमा शुक्ला पर मुकदमा दर्ज होने के बाद निगम कर्मचारी काम पर लौट आये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *