Home > मनोरंजन > रैम्प पर कैटवॉक में छात्राओं ने दिखाये जलवें, डिजाइनरों ने पेश किये कलात्मक डिजाइन

रैम्प पर कैटवॉक में छात्राओं ने दिखाये जलवें, डिजाइनरों ने पेश किये कलात्मक डिजाइन

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । राजधानी के हजरतगंज स्थित एक होटल में गुरुवार को फैशन और इंटीरियर डिजाइनिंग की छात्राओं ने रैम्प पर वस्त्रों का प्रदर्शन करने के साथ फर्नीचर प्रदर्शित किये । जे डी इंस्टिट्यूट अॉफ फैशन टेक्नोलॉजी द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले वार्षिक कार्यक्रम के लिये छात्राओं ने द डिफरेन्ट की थीम पर आधारित कलात्मक व रचनात्मक प्रयोगों से डिजाइनर कलेक्शन व प्रोडक्टस् बनायें थे । इस प्रदर्शनी में नेत्रहीनों के लिये मधुबनी पेंटिग व ब्रेल भाषा से प्रेरणा लेकर वूमेन ओकेजन वियर कलेक्शन प्रस्तुत किया जिसकों सुंदर कढ़ाई तथा क्रिस्टल बटन से सजाया गया था । इसके अलावा छात्राओं ने स्ट्रीट वियर, नॉन वूवेन, जूट फैब्रिक, डेनिम, जरदोजी, समुद्री शैल व मोती, एम्ब्राइडरी, ईवनिंग वियर, डिजीटल प्रिंट, कैम्पस वियर, जॉरजियट आदि के साथ आकर्षक प्रयोग किये छात्राओं ने किये । प्रदर्शनी में फैशन कलेक्शन के साथ इंटीरियर डिजाइनिंग छात्राओं ने ब्यूटीफुली ब्रोकेन की थीम पर टू सीटर लाउंजर और टॉप्सी टर्वी की थीम पर बनायें रेक लाइनर लाउंजर का प्रदर्शन भी किया । मेंटर्स पारूल सेठ, मीना शुक्ला, प्रेरणा गुप्ता, अंकिता पाण्डेय, जसमीत कौर, आकृति गर्ग, नीलम वैश्य तथा सताक्षी ने छात्राओं को आधुनिक डिजाइनिंग के टिप्स दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *