Home > स्थानीय समाचार > आज से काले फीते पर नजर, ‘‘वर्क टू रूल’’ की तैयारी में राजकीय चालक

आज से काले फीते पर नजर, ‘‘वर्क टू रूल’’ की तैयारी में राजकीय चालक

राजकीय वाहन चालकों का आन्दोलन का आज ग्यारहवा दिन
लखनऊ। राजकीय वाहन चालक महासंघ के बैनर तले ग्रेड पे 1900 की जगह 2000 और प्रदेष के समस्त राजकीय विभागों में चालक के लगभग 35 प्रतिषत रिक्त पदों पर भर्ती  सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर 20 सितम्बर से चल रहे  काला फीता बांधकर कार्य कर रहे चालकों पर नजर रखते हुए वर्क टू रूल की तैयारी तेज कर दी जाएगी। यह जानकारी आज राजकीय वाहन चालक महासंघ के सलाहकार त्रिलोक सिंह ने संघ भवन में आयोजित बैठक में दी। उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर से ‘‘वर्क टू रूल ’’ आन्दोलन प्रदेश स्तर पर होगा। उन्होंने आज स्पष्ट किया कि काला फीता न बाॅधने वाले सदस्यों पर जुर्मानें का प्राविधान किया गया है। इस अवसर पर राजकीय वाहन चालक महासंघ के अध्यक्ष रामफेर पाण्डेय मौजूद थे।  बैठक की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि नौ सूत्रीय मांगों को लेकर महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल की अपर मुख्य सचिव कार्मिक के साथ 27 जुलाई 18 को वार्ता में सहमति बनी थी कुछ मांगों को वित्त विभाग संदर्भित किया गया था लेकिन अब तक कोई आदेश जारी नही हुए।  उ.प्र. राजकीय वाहन चालकों को मौलिक नियुक्ति का ग्रेड वेतन 1900 के स्थान पर 2000 रूपये ,उत्तराखण्ड सरकार की भाति राजकीय वाहन चालकों की प्रतिषत व्यवस्था को समाप्त करने, स्टाॅफ कार चालक पदोन्नति स्कीम से अनुपात हटाये जाने।चालकों के रिक्त पदो पर भर्ती,पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली,  सरकारी गाड़ी का बीमा कराने, सरकारी गाड़ी सफाई का भत्ता चालक को दिये जाने, चालक पद पर भर्ती नियम में संशोधन किये जाने, सरकारी वाहन का दुरूप्रयोग करना बन्द किये जाने, निजी गाड़ियों को टैक्सी में चलाना बंद कराने, चालकों के भत्ते एवं समयोपरि भत्ते की बढ़ोत्तरी के अनुसार किये जाने, इन्टर मीडियट राजकीय वाहन चालकों को लिपिक या अन्य संवर्ग में 20 प्रतिषत आरक्षण सुनिश्चित किये जाने और  राजकीय वाहन चालकों से सम्बंधित समस्त शासनादेष निगमों, परिषदों,स्थानीय निकायों, कारपोरेशन व प्राधिकरणों में यथावत लागू किये जाने और निर्वाचन डियुटी के दौरान राजकीय वाहन की मरम्मत हेतु विभागीय मद से देय धनराशि को 1000 की जगह 5000 दिये जाने की मांग मुख्य है। बैठक को  उप सविच आकिल रजा, संयुक्त सचिव पद पर जयप्रकाष, राजेन्द्र सिंह, प्रचार मंत्री शिवराज पाण्डेय और मण्डल अध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार और मण्डल मंत्री पद पर लालता प्रसाद वर्मा उपाध्यक्ष मोहम्मद युसूफ, , संगठन मंत्री रमेश सिंह, सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश दीक्षित, अशोक कुमार शुक्ला, ठाकुर प्रसाद, शिवराज पाण्डेय,हसीम खॅा, ललिता प्रसाद वर्मा,शम्भू सिंह चैहान और लक्ष्मीकांत ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *