Home > स्थानीय समाचार > न।गर निगम लखनऊ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

न।गर निगम लखनऊ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

लखनऊ | स्वच्छ भारत मिशन की महत्वकांक्षी योजना में विभिन्न नागरिकों को जोड़ने एवं एकीकृत प्रयास के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है न।गर निगम लखनऊ द्वारा यह कार्य विभिन्न गैर संगठनों को सौंपा गया है। गैर सरकारी संगठन ष्सामाजिक शोध नेटवर्क संस्थानष् होटलए अस्पताल एवं बाजारों के संगठन के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है। इसके अतिरिक्त अर्ज फाउंडेशन द्वारा स्कूल व कॉलेजों के मध्य तथा पृथ्वी फाउंडेशन द्वारा रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन के मध्य प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व दिया गया है।
प्रतियोगिता के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराकर स्कूलध्कॉलेजए अस्पतालए होटलए व्यापार संगठन एवं रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन को आमंत्रित किया गया था। प्रतियोगिता हेतु लखनऊ नगर निगम की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर आवेदन प्राप्त किये गये और उल्लेखित मापदण्डों के आधार पर उनकी स्क्रीनिंग की गयी। तदोपरांत 110 स्कूलध्कॉलेजए 74 अस्पतालए 40 होटल व 40 व्यापार संगठन तथा 15 रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन को प्रतियोगिता के अंतर्गत निरीक्षण हेतु चयनित किया गया। चयनित संस्थाओं में नगर निगम लखनऊ द्वारा अधिकृत गैर सरकारी संगठनों की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर कड़ी निगरानी ;बसवेमक वइेमतअंजपवदद्ध किया जा रहा है। इस आब्जर्वेशन में प्राप्त अंको के आधार पर प्रत्येक वर्ग में प्रथमए द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजेताओं का चयन किया जायेगा। प्रतियोगिता के विभिन्न स्तर की समस्त जानकारी समय.समय पर वेबसाइट पर प्रदान की जाती रहेगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को नगर निगम लखनऊ में आमंत्रित कर दिनांक 30 दिसम्बरए 2017 को पुरस्कृत किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *