Home > स्थानीय समाचार > सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए छात्राओं ने निकाली रैली

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए छात्राओं ने निकाली रैली

लखनऊ। आज नवयुग कन्या महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अन्तर्गत रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान मंे बी०एड० विभाग एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बी०एड० की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलनेवाले सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान का मकसद शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं से होनेवाली मौत को कम करना और जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। इस रैली का आरम्भ शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष ,वं सड़क सुरक्षा क्लब की संयोजक डॉ सीमा पांडे के द्वारा छात्राओं को शपथ दिलाकर किया गया। कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने छात्राओ को यातायात के नियमों की जानकारी दी। यातायात के नियमों का पालन करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। साथ में कुछ महत्वपूर्ण बातें भी छात्राओ के साथ साझा की। जैसे-कार चलाते वक्त सीटबेल्ट जरूर लगाएं ।बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहने। तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं। आगे वाले वाहन से दूरी बनाकर चलें। ओवरटेक करते वक्तत विशेष सावधानी बरतें। सर्दियों के दिनों में कोहरे के दौरान फॉग लाइट का प्रयोग करें। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के साथ महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा पांडे एवं बी०एड० विभाग की समस्त प्रवक्ताएं प्रो० रशीदा खातून, डॉ सरिता कनौजिया, प्रो०निशी गुप्ता एवं श्रीमती मनीषा बड़ोनिया उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *