Home > अवध क्षेत्र > बिजली के बढ़ते दामों को शीघ्र वापस न लिया तो आम आदमी पार्टी करेगी आन्दोलन:- संजय मिश्रा

बिजली के बढ़ते दामों को शीघ्र वापस न लिया तो आम आदमी पार्टी करेगी आन्दोलन:- संजय मिश्रा

सीतापुर – आम आदमी पार्टी की एक विशेष बैठक जिला काया्रलय ईदगाह मार्केट नि0 सरस्वती विद्या मन्दिर तरीनपुर मे की गयी जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय मिश्र ने की। श्री मिश्र ने बताया कि आम आदमी पार्टी अवध जोन के दिशा निर्देशों के अनुसार बढ़े हुये बिजली के दामों से आम जनता काफी परेशान है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों मे बिजली के दाम कम करने के लिए पार्टी जिले व प्रदेश स्तर पर आन्दोलन करने जा रही है। बैठक के दौरान श्री मिश्र ने कहा कि पहले जनता नोट बन्दी से परेशान हुयी फिर जी0एस0टी0 और गैस के बढ़ते दामों से अब बिजली की बढ़ी दरों से जनता पूरी तरीके से बेहाल हो चुकी है एैसे मे यदि शीघ्र ही बिजली की बढ़ी हुयी दरों को कम न किया गया तो आम आदमी पार्टी आन्दोलन करने पर विवश होगी। श्री मिश्र ने सीतापुर की जनता का आवाहन करते हुये अपील की कि आम आदमी पार्टी के इस आन्दोलन मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग लेकर आन्दोलन को सफल बनायें। श्री मिश्र ने बताया कि बिजली की बढ़ी दरों को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा एक दिन की अध्यक्षता के अनुसार निम्नलिखित कार्यक्रम तय किये गये है। बिजली का बिल जलाकर विरोध प्रदर्शन दिनांक 20 दिसम्बर दोपहर 12 बजे नारायण स्वरूप शुक्ला की अध्यक्षता में, मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन दि0 21 दिसम्बर समय सांय 6 बजे शादाब अनवर की अध्यक्षता में , एक हाथ मे फूल एक हाथ मे लालटेन व ज्ञापन की प्रति क्षेत्रीय विधायक को जलाल मिर्जा की अध्यक्ष मे सुबह 10 बजे, पुनः मशाल जुलूस यात्रा कर विरोध प्रदर्शन सुरेश मिश्रा की अध्यक्षता में सांय 6 बजे, बिजली विभाग की शव यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन अनिल चैरसिया की अध्यक्षता मे समय 12 बजे सम्पन्न होगा। जिला सचिव नारायण स्वरूप शुक्ला ने बताया कि उपरोक्त आन्दोलन के अन्र्तगत 25 दिसम्बर से 10 जनवरी तक हर कस्बे, शहर एंव वार्ड मे बिजली की बढ़ी दरों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा और 15 जनवरी 2018 को लखनऊ स्थित शक्ति भवन का घेराव कर जनता द्वारा हस्ताक्षरित पत्र सौंपा जायेगा। बैठक में जलाल मिर्जा, शादाब अनवर, सुरेश मिश्रा, अजय कुमार पाल, अनिल चैरसिया, मो0 इस्लाम, अतुल त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *