Home > स्थानीय समाचार > मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूँ खरीद की अंतिम तिथि 15 जून तकl

मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूँ खरीद की अंतिम तिथि 15 जून तकl

कृषक जल्द से जल्द क्रय केन्द्रों पर अपना गेहूँ लाकर समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठायें-जिलाधिकारी
        लखनऊ। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद के समस्त किसान से कहा है कि रबी विपणन वर्ष 2018-19 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूँ खरीद की अंतिम तिथि 15 जून, 2018 के दृष्टिगत जल्द से जल्द क्रय केन्द्रों पर अपना गेहूँ लाकर उसकी तौल  कराकर सरकार की समर्थन मूल्य योजना का लाभ उठायें।
      उन्होने कहा कि गेहूँ विक्रय करने हेतु आॅनलाइन पंजीयन की रसीद, खतौनी/खसरा, आधार एवं बैंक पासबुक साथ में अवश्य लायें। उन्होने किसानों से कहा है कि किसी अन्य व्यक्ति या बिचैलियों को अपना आॅनलाइन पंजीयन रसीद एवं खतौनी इत्यादि अन्य अभिलेख किसी भी दशा में न दें, उनके द्वारा इसका दुरूपयोग किया जा सकता है।
       जिलाधिकारी ने  कहा कि तौल को लेकर यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल  अपर जिलाधिकारी आपूर्ति मो0नं0-9415005006, जिला खाद्य विपणन अधिकारी मो0नं0 -9415344677, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता मो0नं0- 9455671805, 9455803511 तथा जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 मो0नं0-8765984243 नम्बरों पर सम्पर्क कर समस्या का हल करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *