Home > अवध क्षेत्र > सैकडो लोगो ने पाषर्द के नेतृत्व में दिया केस्को मुख्यालय पर धरना

सैकडो लोगो ने पाषर्द के नेतृत्व में दिया केस्को मुख्यालय पर धरना

दान की जमीन पर रह रहे लोगो की केस्को विभाग द्वारा काट दी गयी बिजली
पार्षद ने एक माननीय पर लगाया आरोप, कहा जमीन को हजम कर जाना चाहते है माननीय
सैकडो लोगो ने पाषर्द के नेतृत्व में दिया केस्को मुख्यालय पर धरनाकानपुर नगर। तिलक नगर स्थित लक्ष्मन बाग में रहने वाले लोगो के मकान में लगे विधुत कनेक्शन को केस्को द्वारा काट दिया गया है। भीषण गर्मी में बिना बिजली और पानी के बिलबिलाये सैकडो लोगो को लेकर पार्षद कमल बेबी शुक्ला लेकर मंगलवार की सुबह केस्कों मुख्यालय पहुंचे जहां केस्कों एमडी के न मिलने पर उन्हाने धरना देकर प्रदर्शन किया। इसके बाद चीफ इन्जीनियर से भेंट कर अपनी समस्या बताई और निदान करने की मांग की।

पार्षद कमल बेबी शुक्ला  ने बताया कि जो लोग आये है वह तिलक नगर लक्ष्मन बाग कालोनी के आवासो के मालिक है। नवाबगंज के पूरे एरिये के मालिक जमीदार त्रिजुगी नारायन थे और पीडितो के पूर्वजो को उन्होने रहने के लिए 80 वर्ष पहले यह जगह दान में दी थी। उनकी मृत्यु के बाद पीडित बहैसियत उत्तराधिकारी मकान के मालिक हुए तथा उनके नाम से आधार कार्ड, वोटर लिस्ट राशन कार्ड के साथ बिजली मीटर कनेक्शन भी लगे है, जिसका लोग लगातार भुगतान भी कर रहे है लेकिन यहां रह रहे लोगो की 3 जून को अवैधानिक रूपा से बिजली काट दी गयी, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से भी की गयी। कहा सरकार घर-घर बिजली व पानी देने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ उसको काट रही है। कहा बिजली न होने से महिलाये और बच्चे बेहाल है। यह जगह सरकारी नही है यह दान की जगह है। इस सम्बन्ध से जब बात की गयी तो अधिकारी जवाब न दे सके। बताया जहां इन गरीबों की बिजली काट दी गयी वही उसी स्थान पर आफीसर्स कालोनी बनी है जिसकी बिजली नही काटी गयी। कहा एक माननीय जिनकी इस जमीन पर नियत खराब है और वह इस जमीन पर कब्जा करना चाहते है उनके इशारे पर विभाग द्वारा यह सब किया जा रहा है। उन्होने केस्को के चीफ इंजीनियर एसके तिवारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि गरीबो पर कृपा की जाये और तत्काल उनके कनेक्शन जोडे जाये। कमल बेबी ने कहा यदि दो दिनो में विधुत कनेक्शन नही जोडो तो वह ऊर्जामंत्री से मिलेंगे तथा उनकी समस्या का निदान न होने पर सभी लक्ष्मण बाग के रहने वाले लोग केस्को मुख्यालय प्रांगण में आत्म दाह कर लेंगे। इस अवसर पर सैकडो की संख्या में कालोनी में रहने वाले पुरूष, महिलाये तथा बच्चे मौजूद रहे।  hariom kanpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *