Home > राष्ट्रीय समाचार > शादी अनुदान के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

शादी अनुदान के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

लखनऊ ।  जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में डा0ए0पी0जे0अब्दुलाम सभागार कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग की पुत्री की शादी अनुदान के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पनन हुई।
    जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री के एस मिश्रा ने समिति को अवगत कराया कि वर्ष 2018-19 में होने वाली शादियों के अनुदान हेतु अनुसूचित जनजाति के 411 लाभार्थियों के लिए 82.20 लाख, सामान्य वर्ग के लिए 174 लाभार्थियों के लिए 34 लाख 80 हजार एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 1150 लाभार्थियों के लिए 230 लाख का बजट प्राप्त हो गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि अभी अल्पसंख्यक वर्ग की शादियों के अनुदान संबंधी बजट का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समिति को जानकारी दी गई जो शादियां 1-04-2018 से 31-3-2019 के मध्य होंगी उन शादियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। अनुदान की स्वीकृति इस समिति के अनुमोदन से जिला अधिकारी द्वारा की जाती है। ऐसे मामलों जिनमें शादी 31-3-2018 तक संपन्न हुई है आवेदन पत्रों को गत वर्ष के बजट आवंटन कम मिलने के कारण धन भाव में लंबित आवेदन पत्र निरस्त माने जाएंगे। इस योजना संबंधी पोर्टल में मेंटेनेंस चल रहा है इसलिए आवेदित एवं अग्रेषित आवेदन पत्रों की सूची प्रिंट नहीं हो पा रही है। यह भी अवगत कराया गया कि उक्त पांचो प्रकार की योजनाओं के आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी एवं ैक्ड के पोर्टल पर लंबित है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की सभी उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया के 25-6-2018 तक समस्त पात्र आवेदन पत्र अग्रसारित करा दिया जाए। पोर्टल से सूची प्रिंट होने की स्थिति में अगली बैठक यथाशीघ्र आहूत की जाएगी। जिसमें माननीय जनप्रतिनिधिगण को उनके क्षेत्र के आवेदकों की सूची उपलब्ध कराकर बजट के सापेक्ष पात्रों की सूची अनुमोदित कराई जाएगी। समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 46080 से कम है और शहरी क्षेत्र में 56400  से कम हो शादी की तिथि निर्धारित हो गई हो आवेदन ेूक.नच.दपब.पद पर शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व या 90 दिन बाद  तक ऑनलाइन आवेदन करके हार्ड कॉपी ग्रामीण क्षेत्र की ठक्व् कार्यालय में एवं शहरी क्षेत्र के आवेदन ैक्ड कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। जिलाधिकारी ने लाभार्थियों की सूची प्रस्तुत न करने के संबंध में नाराजगी व्यक्त की और जल्दी से जल्दी लाभार्थियों की सूची को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
       बैठक में जनप्रतिनिधियों, मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसल, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री के एस मिश्रा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री बालेंद्र द्विवेदी एवम जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *