Home > स्थानीय समाचार > सपा मुख्यालय में मुलायम सिंह यादव ने छात्रों को चुनाव जीतने के गुरमंत्र दिए

सपा मुख्यालय में मुलायम सिंह यादव ने छात्रों को चुनाव जीतने के गुरमंत्र दिए

लखनऊ (यूएनएस)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव भले ही एक समय में देश की सियासत में बड़ी भूमिका निभाते रहे हों, पर अब एक रिटायर प्रेंसिपल की तरह हर रोज कार्यकर्ताओं को राजनीतिक पाठ पढ़ा रहे हैं। चुनावी गौधूल की बेला में मुलायम की पाठशाला हर रोज लग रही है। हर उम्र के छात्र उसमें हिस्सा लेते हैं। उन्हें सुनते हैं और उनसे सवाल-उत्तर करते हैं। टीचर की तरह अपने छात्रों को मुलायम सबके सामने डांट भी देते हैं।समाजवादी पार्टी मुख्यालय में लगने वाला मुलायम सिंह यादव का यह स्कूल अब बहुत काम का माना जा रहा है। वह इसलिए कि अगले हफ्ते किसी भी दिन आम चुनाव की घोषणा हो सकती है। उसके बाद अप्रैल से मई के बीच चुनाव हो जाएंगे। ऐसे में कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियें की क्या भूमिका होगी इसकी जानकारी देना भी बहुत जरूरी है। सपा मुख्यालय में मुलायम सिंह यादव का क्लास लगता है। आम तौर पर आम चुनाव के लिए उनकी पाठशाला दोपहर में लगती है। कार्यकर्ताओं को उनके गुरमंत्र की इसलिए भी जरूरत है क्यों कि सामने आम चुनाव हैं और पार्टी को किस तरह उन्होंने खड़ा किया है, यह उनसे बेहतर कोई और नहीं जान सकता। ऐसे में उनके द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं को राजनीति की सीढियों के बारे में बताना बहुत जरूरी माना जा रहा है। हैडमास्टर की तरह मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को अपने छात्रों का चुनाव जीतने के गुरमंत्र दिए। वैसे सपा की पारम्परिक लाल टोपी लगाने वाले मुलायम आज मखमली फर्र की लाल रंग की टोपी लगाकर मुख्यालय के लॉन में बने छोटे से चबूतरे की कुर्सी पर बैठे थे। वहीं माइक लगा था और वे सामने बैठे लोगों को उनका नाम पूछते। जिला पूछते फिर उसका पद पूछकर बताते कि जब वह जनता के बीच जाए तो क्या क्या कहना है। किस तरह पार्टी की नीतियों को बताना है। उन्होंने यहां तक बताया कि अगर जनता के बीच माईक में बोलना तो स्पीकर को कितनी दूरी पर रखना है। सत्ता पक्ष किस तरह जन विरोधी है यह भी बताने का काम उसे करना होगा। मुलायम ने कहा कि जनता के बीच जाने पर यह साफ करना होगा कि हम किन किन मायनों में दूसरे दलों से बेहतर हैं और उनके लिए द बेस्ट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *