Home > स्थानीय समाचार > भारतीय किसान यूनियन द्वारा दिया गया धरना प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन द्वारा दिया गया धरना प्रदर्शन

संवाददाता राज इटौंजा

लखनऊ। बीकेटी विधानसभा बख्शी का तालाब इटौंजा लखनऊ किसान यूनियन द्वारा भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन संगठन अवध राजू गुप्ता संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा बक्शी का तालाब के इटौंजा क्षेत्र के माल रोड पर लखनऊ माता धाम पर सैकड़ों किसान इकट्ठा हुए अपनी अपनी समस्याएं बताई किसानों ने ग्राम हनुमंत पुर में वन विभाग द्वारा 73 लोगों पर नोटिस भेज दिखाया गया है कि यह लोग 20 वर्ष से ता जीव है। जो कि 73 लोगों के पूर्वजों द्वारा जिम्मेदारी खात्मा के पूर्व से मकान बनाकर सपरिवार सहित रहते चले आ रहे हैं। पंचायत द्वारा आवंटित की गई भूमि के कागजात व दस्तावेज सन 1985 अगस्त माह में आई हुई भयंकर बाढ़ में सभी दस्तावेज नष्ट हो गए हैं। भूमि के चकबंदी के दौरान बिना सूचना दिए वन विभाग ने में परिवर्तित कर दिया गया है। ग्राम वासियों को न्याय दिलाया जाए दूसरी समस्या राम गौतम पुत्र स्वर्गीय राजू प्रसाद ग्राम शाहपुर 9 जून के प्रार्थी विद्युत बिल खाता संख्या 7244 59200 0 है। राम के विद्युत स्मार्ट मीटर खराब होने से बिजली का बिल ज्यादा आता है। बिजली मीटर को बदला जाए या उसे सही करवाया जाए वहीं तीसरी समस्या ग्राम नरोसा थाना इटौंजा में भूमि वर्तमान गाटा संख्या 275 कस्बा 0 326, 248 रखवा कुल रकबा 2.0 56 हेक्टेयर है। होली राम पुत्र तुल्लू के नाम से दर्ज है लेखपाल की मिलीभगत से वरासत की गई है। फर्जी तरीके से जमीन की गई वरासत को निरस्त किया जाए। और ग्राम सभा में लाया जाए वही किसानों की फसलों को उचित दामों में बेचा जा सके इससे किसानों के लिए धान क्रय केंद्रों का निर्माण करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *