Home > स्थानीय समाचार > पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा लखनऊ को यातायात व्यवस्था का माडल शहर बनाने हेतु दिये गये निर्देश

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा लखनऊ को यातायात व्यवस्था का माडल शहर बनाने हेतु दिये गये निर्देश

अक्षय प्रताप सिँह
लखनऊ।  पुलिस लाइन में पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा एडीजी यातायात,ं एडीजी जोन लखनऊ, आईजी रेंज लखनऊ, डीआईजी यातायात निदेशालय, एसएसपी लखनऊ एवं अन्य अधिकारियों तथा लखनऊ के समस्त टीआई/ टीएसआई के साथ लखनऊ की यातायात व्यवस्था को ठीक करने तथा लखनऊ को यातायात व्यवस्था का माडल शहर बनाने का आह्वान करते हुये बैठक की गयी। उन्होने सड़क दुर्धटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुये सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर देने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व संयमित एवं कठोर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने प्रथम चरण में एक निर्धारित समयावधि तक यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं शिक्षित करने की दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य करने, उसके पश्चात यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व सघनता से चालान किये जाने के निर्देश दिये। इस हेतु कार्ययोजना तैयार कर लागू करने की जिम्मेदारी एडीजी यातायात एवं एडीजी जोन लखनऊ को दी।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने लखनऊ के सीओ, टीआई, टीएसआई के क्षेत्र विभाजित करने तथा प्रत्येक टीआई को सिपाही व होमगार्ड उपलब्ध करा, उनके द्वारा महत्वपूर्ण स्थानों पर कुशल यातायात संचालन कराये जाने और यातायात निरीक्षकों के कार्यो एवं उनके क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार की मासिक समीक्षा करने के निर्देश दियेे। यातायात पुलिस में जनशक्ति की कमी दूर करने के लिये एडीजी जोन को निर्देश दिये। एडीजी जोन ने 300 सिपाही यातायात पुलिस को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। यातायात कर्मियों को बाडीवार्न कैमरे एवं ई-चालान की सुविधा से यथाशीघ्र सुसज्जित किये जाने के निर्देश दिये। यातायात कर्मियों को शालीन व्यवहार करते हुये निष्पक्षतापूर्ण कार्य करने के लिये ब्रीफ किया। एडीजी यातायात ने यातायात कर्मियों को अतिशीघ्र स्मार्ट फोन, बाडीवार्न कैमरे, सनग्लास, फ्लोरोसेंट जैकेट्स, सेफ्टी टार्च आदि संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *