Home > स्थानीय समाचार > दो दिवसीय अन्तर-विद्यालयी साँस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन

दो दिवसीय अन्तर-विद्यालयी साँस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस द्वारा आयोजित दो-दिवसीय अन्तर-विद्यालयी साँस्कृतिक महोत्सव ‘फेस्टिविटा-2023’ का उद्घाटन समारोह आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि एवं प्रख्यात कथक नृत्यांगना अर्चना तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सुश्री तिवारी ने आज के दौर में ऐसे कार्यक्रमों की बहुत आवश्यकता है जिससे छात्रों की कल्पनाशीलता व सृजनात्मक क्षमता को बढ़ावा मिल सके। यह महोत्सव छात्रों की प्रतिभा को निखारने व संवारने का अनूठा प्रयास है। समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधम प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना के सुमधुर प्रस्तुतिकरण से हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने विभिन्न विद्यालयों से पधारे प्रतिभागी छात्रों व शिक्षकों के सम्मान में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटी बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह आयोजन भावी पीढ़ी की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ ही उनके मानवीय एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण को विकसित करने में मददगार साबित होगा। ‘फेस्टिविटा-2023’ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती कनिका कपूर ने प्रतिभागी छात्रों व शिक्षकों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि यह समारोह छात्रों की नैसर्गित बहुमुखी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण साबित होगा और छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। उद्घाटन समारोह के उपरान्त आयोजित मेलोडिसाइल (वाद्ययंत्र संगीत) प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने अपनी रचनात्मक सोच व हुनर का जोरदार प्रदर्शन कर दिखा दिया कि भावी पीढ़ी समाज के रचनात्मक उत्थान के प्रति अत्यन्त जागरूक है। इस प्रतियोगिता में कक्षा-4 व 5 के छात्रों ने अपनी पसंद के कार्टून कैरेक्टर अथवा हॉलीवुड थीम पर संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न वाद्ययंत्रों पर छात्रों का हुनर देखकर दर्शक रोमांचित हो गये और सभी ने जोरदार तालियां बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। ‘फ्यूजन फैन्टेशिया (ग्रुप फ्यूजन डांस) प्रतियोगिता सर्वाधिक आकर्षक रही, जिसके माध्यम से प्रतिभागी छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी। इस प्रतियोगिता में कक्षा-7 के छात्रों की दस सदस्यीय टीम ने ‘यूनिटी इन डायवर्सिटी’ थीम पर आकर्षक परिधानों में सजधजकर अपनी नृत्य प्रतिभा का आलोक बिखेरा। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि दो-दिवसीय अन्तर-विद्यालयी साँस्कृतिक महोत्सव में लखनऊ के 35 विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के 400 से अधिक छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। इस साँस्कृतिक महोत्सव के दूसरे व अन्तिम दिन कल 20 दिसम्बर, बुधवार को फेस पेन्टिंग, क्वायर विद रैप, थ्री-डी आर्ट, ग्रुप फ्यूजन आर्ट, कोरियोग्राफी एवं स्टैण्ड-अप कॉमेडी प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *