Home > अवध क्षेत्र > कार्यदायी संगठन मदर निर्मला फाउण्डेशन उ0प्र0 ने हमेशा सड़क यातायात नियमों के पालन के साथ सतर्क रहने पर दिया जोर

कार्यदायी संगठन मदर निर्मला फाउण्डेशन उ0प्र0 ने हमेशा सड़क यातायात नियमों के पालन के साथ सतर्क रहने पर दिया जोर

फर्रुखाबाद। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुपालन में कार्यदायी संगठन मदर निर्मला फाउण्डेशन उ0प्र0 के द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु विशाल सेमिनार/कार्यशाला/व्याख्यान कार्यक्रम एवं रैली गतिविधि का आयोजन आज दिनांक 17.05.2023 को जनपद फर्रूखाबाद स्थित नारायन आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज एवं स्वामी रामानन्द बालक इण्टर कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती वसुधा द्वारा सेमिनार/कार्यशाला/व्याख्यान कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत करते हुये सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को मानने के लिये कहा गया। कार्यक्रम समन्वयक श्री अरविन्द कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति अपने विचार प्रस्तुत करते हुये कहा गया कि हमें हमेशा यातायात नियमों का पालन करते हुये सतर्कता के साथ सड़क पर चलना चाहिये तथा चलते समय अफरा तफरी नहीं करनी चाहिये। कार्यक्रम के प्रभारी एवं चाइल्डलाइन 1098 के इकाई निदेशक डॉ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा कहा गया कि सड़क सुरक्षा मार्ग दुर्घटनाओं के चलते एक गम्भीर मुद्दा बन गया है ग्लोबल स्टेट्स रिपोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के अनुसार वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घटनायें मृत्यु का 5वां प्रमुख कारण बन जायेगी। हमें सड़क दुर्घटना के मुद्दे को गम्भीरता से लेना चाहिये क्योंकि अत्याधिक दुर्घटनायें यातायात नियमों का पालन न करने एवं लापरवाही के कारण होती है। स्वामी रामानन्द बालक इण्टर कॉलेज के छात्रों द्वारा डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के प्रचार प्रसार हेतु विशाल रैली निकाली गई। रैली में लगभग 150 स्कूल के छात्रों द्वारा तेज आवाज में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, दुर्घटना से देर भली, दो पहिया वाहन चलाना है तो हेलमेट लगाना है आदि जागरूकता भरे नारों से वातावरण को गुंजित कर दिया। रैली के माध्यम से की गई जागरूकता को सड़क उपयोगकर्ताओं एवं वाहन सवार आदि लोग सुनने को देखने को रूक गये तथा यातायात नियमों का पालन करने का वचन भी दिया। कार्यकारी संगठन द्वारा कार्यक्रमों के दौरान हैण्डबिल पोस्टर एवं अन्य जागरूकता सम्बन्धी सामग्री को वितरित किया गया। कार्यक्रम के परियोजना निदेशक सड़क सुरक्षा सांस्कृतिक प्रभाग श्री अल्ताफ अली, कार्यक्रम सहायक श्री इकबाल बहादुर एवं मणि मिश्रा द्वारा कार्यक्रम सम्बन्धी जिम्मेदारियों को सम्भाला गया। कार्यक्रम की परियोजना निदेशक सड़क सुरक्षा प्रभाग एमएनएफ रजनी चतुर्वेदी द्वारा कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। स्वलपाहार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की नीता दुबे, निहारिका सिंह, ऋतु सक्सेना, मालती अवस्थी, लक्ष्मी देवी प्रजापति, राखी त्रिवेदी, सतीश चन्द्र, मनोज शुक्ला, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *