Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ विकास प्राधिकरण में लगे आवास मेले में 32 लोगों ने कराई रजिस्ट्री प्राधिकरण दिवस एवं दो दिवसीय आवास मेला के अन्तिम दिन उमड़ी लोगों की भीड़

लखनऊ विकास प्राधिकरण में लगे आवास मेले में 32 लोगों ने कराई रजिस्ट्री प्राधिकरण दिवस एवं दो दिवसीय आवास मेला के अन्तिम दिन उमड़ी लोगों की भीड़

तकरीबन एक दर्जन लम्बित प्रकरणों का मौके पर ही हुआ निस्तारण
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हाल में आज दिनांक 18 नवम्बर को आवास मेला एवं प्राधिकरण दिवस का आयोजन किया गया। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला, जिसके फलस्वरूप कैम्प में भारी भीड़ उमड़ी। उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा आवंटियों की सुविधा के लिए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर निबन्धन की कार्यवाही कराने के आदेशों के क्रम में आज आवास मेले के अन्तिम दिन 32 आवंटियों के पक्ष में सम्पत्तियों की रजिस्ट्री की गई। वहीं, 25 लोगों को सम्पत्तियों का आवंटन किया गया। प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि दो दिवसीय आवास मेले में कुल 77 लोगों की रजिस्ट्री की गई है।
इसके अलावा अपर सचिव की अध्यक्षता में अधिकारियों ने प्राधिकरण दिवस में प्राप्त हुए समस्त प्रकरणों की त्वरित सुनवाई की और अधिकांश प्रकरणों में कार्यवाही भी प्रचलित कर दी। प्राधिकरण दिवस में पहुँची जानकीपुरम निवासी दीप्ति शुक्ला ने अपने आवास के सामने की सड़क पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत की, जिस पर अपर सचिव द्वारा प्रवर्तन के सम्बन्धित अधिकारी को न सिर्फ त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये, बल्कि शिकायतकर्ता से उनकी बात भी करवा दी। उनकी इस कार्यशैली पर पीड़ित महिला द्वारा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। इसी तरह शिविर में पहुँचे सर्वेश कुमार और साधु सिंह ने बताया कि उन्हें बसंतकुंज योजना (हरदोई रोड) के सेक्टर-ओ में अलग-अलग भूखण्ड आवंटित हुए थे, जिनकी रजिस्ट्री लम्बित है। इस पर नजूल अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अनुभाग अधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया, जिसके चलते दोनों आवंटियों की फाइल पर कार्यवाही शुरू हो गई। इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी अमित राठौर, रामशंकर, अरूण कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार स्निग्धा चतुर्वेदी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *