Home > स्थानीय समाचार > महोना में डूडा की लापरवाही से मुस्लिम कब्रिस्तान में दबंग बना रहे हैं प्रधानमंत्री आवास

महोना में डूडा की लापरवाही से मुस्लिम कब्रिस्तान में दबंग बना रहे हैं प्रधानमंत्री आवास

महोना लखनऊ। लखनऊ की तहसील बक्शी का तालाब की नगर पंचायत महोना के वार्ड संख्या 9 पकरिया मोहल्ला के वासियों का एक सैकड़ों वर्ष पुराना कब्रिस्तान है जिस पर हजारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के मृत्यु लोगों के शव दफन है एवं सैकड़ों की तादाद में कबरें बनी हुई है खसरा संख्या 111 गाटा संख्या 0.253 हेक्टेयर का पट्टा स्व यासीन के नाम भूलवश कर दिया गया उपरोक्त गाटा संख्या पर साबिर खान पुत्र स्व सोहराब खान सुहेल ख़ान सुहेल ख़ान जुबेर खान जावेद खान परवेज खान पुत्र स्व शरीफ वसीम खान शाहिद खान सफीक खान पुत्र स्वर्गीय वहांब ख़ान लईक नफीस खान पुत्र स्वर्गीय रईस ख़ान वकी अहमद इंतजार ख़ान गुड्डू खान जुल्फिकार ख़ान मोहम्मद उमर खान कयूम खान सरवर बेग मनवर बेग अनवर बेग पाटन दीन बेग खलील अहमद मिर्जा अकील बेग अहमद अली रिजवान खान मोहम्मद अकील ख़ान आदि के परिवार के उपरोक्त गाटा संख्या 111 0 253 हेक्टेयर पर शव दफनाए जाते रहे हैं और आज भी उपरोक्त व्यक्तियों के परिवार में किसी की मृत्यु होने पर शव वहीं पर दफनाया जाते हैं सैकड़ों वर्ष पुराना यह मुस्लिम समुदाय का कब्रिस्तान है दबंग सलीम जसीम हलीम वसीम समीर पुत्र गण स्वर्गीय यासीन एवं श्रीमती आयशा बानो पत्नी स्वर्गीय आसीन के द्वारा अपनी दबंगई के बल पर मुस्लिम समुदाय के सार्वजनिक कब्रिस्तान में प्रधानमंत्री आवास बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं जो सरासर गलत है जिस गाटा संख्या का इनका पट्टा किया गया उस पट्टे की भूमि पर पट्टे की अवधि से लेकर अब तक उपरोक्त लोगों का कभी कब्जा नहीं रहा हमेशा से गाटा संख्या परती जमीन रही है एवं हमेशा से वहां पर शव ही दफनाए जाते रहे हैं जिससे और वहां पर शव दफन है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *