Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > प्राथमिक विद्यालय में 121 छात्र 07 शिक्षामित्र, 03 शिक्षक किस शासनादेश के तहत सभी शिक्षामित्र रहते नदारद

प्राथमिक विद्यालय में 121 छात्र 07 शिक्षामित्र, 03 शिक्षक किस शासनादेश के तहत सभी शिक्षामित्र रहते नदारद

सुरेश कुमार तिवारी कहो का चौराहा गोंडा

गोंडा। योगीराज में अधिकारियों व शिक्षकों के मिलीभगत व सांठ गांठ के चलते निर्धारित समय से पहले ही विद्यालय बन्द कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विभागीय खाऊ कमाऊ नीति कहें या मिली के चलते झंझरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बनवरिया में प्रधानाध्यापक के अनुसार 121 छात्र के सापेक्ष 03 शिक्षक व 07 शिक्षामित्र नियुक्त किए गए हैं परन्तु स्थानीय होने के नाते शिक्षामित्र विद्यालय में हाजिरी बनाकर अपने अपने घर वापस लौट जाया करते हैं। मामले की पुष्टि करने दिनांक 10-12-2020 को दोपहर करीब 2:30 बजे पहुंचे मीडियाकर्मियों से लोगों ने बताया कि इस विद्यालय दिनचर्या इस प्रकार है कि यहां पर मनमानी समय पर शिक्षक आते हैं और वापस अपने अपने घर लौट जाते हैं परंतु कोई जांच व कार्रवाई नहीं की जाती। तत्पश्चात् प्राथमिक विद्यालय बनवरिया पहुंचने पर वहां दो शिक्षिका व प्रधानाध्यापिका मौजूद रहीं शेष सभी शिक्षामित्रों की हाजिरी तो रजिस्टर पर अंकित रहा परंतु वह सभी नदारद रहे । प्रधानाध्यापिका सविता मिश्रा ने बताया कि सभी शिक्षामित्रों ने बताया कि तबीयत खराब है इसलिए घर चले गए हैं। जब प्रधानाध्यापिका से पूंछा गया कि इसकी सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई या नही रजिस्टर पर अवकाश दर्ज किया गया या नही इसका जवाब प्रधानाध्यापिका नही दे सकी। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत प्रजापति ने कहा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *