Home > स्थानीय समाचार > बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में लगातार खनन माफिया धरती माता का चीर रहे हैं सीन

बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में लगातार खनन माफिया धरती माता का चीर रहे हैं सीन

संवाददाता राज इटौंजा

लखनऊ। तहसील बख्शी का तालाब क्षेत्र में लगातार खनन माफिया रेल विकास प्राधिकरण के नाम पर वर्क आर्डर लेकर बड़े पैमाने पर मिट्टी का खनन करके ग्राम नगुवामऊ खुर्द तहसील बख्शी का तालाब लखनऊ में बन रहे पॉलीटेक्निक कॉलेज में मिट्टी का गिरान (परान) खनन माफिया जितेंद्र यादव द्वारा किये जाने की उच्चस्तरीय जांच कराकर कठोर कार्यवाही कराए जाने के संबंध में
माननीय जीकराना है कि ग्राम धिनोहरी परगना महोना थाना व तहसील बख्शी का तालाब, जनपद लखनऊ में स्तिथ तालाब से मिट्टी खनन हेतु खनन माफिया जितेंद्र यादव नि. ग्राम मलाक थाना व तहसील बी.के.टी. लखनऊ ने रेल विकास प्राधिकरण के नाम वर्क आर्डर लगाकर मिट्टी खनन की अनुमति प्राप्त की थी। विगत लगभग 1 सप्ताह से खनन माफिया द्वारा प्रतिदिन रात में पुकलैंड मशीन से काफी बड़े पैमाने पर मिट्टी की खुदाई करके खोदी गई मिट्टी ग्राम नगुवामऊ खुर्द तहसील बख्शी का तालाब लखनऊ में बन रहे प्राइवेट पॉलीटेक्निक कॉलेज में गिराते चले आ रहे है। जहाँ के वर्क ऑर्डर पर मिट्टी खनन का अवैध कार्य किया जा रहा है वहाँ पर आज तक 1 भी डम्फर मिट्टी नही गिराई गई है । इस अवैध मिट्टी खनन की पूर्ण जानकारी पुलिस व श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय बी.के.टी. लखनऊ को है । परंतु उनके द्वारा खनन माफिया के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है। जानकारी के अनुसार इसी तालाब का मतस्य पालन का पट्टा हुआ था। पट्टा होने के बावजूद नियमों के विपरीत अधिकारियों ने जो खनन की अनुमति दी है वह सरासर गलत है। इसकी विधवत जांच होनी चाहिए
खनन माफिया ने तालाब के किनारे-किनारे 20-20 फिट गहरे गड्ढे खोद दिए गए है जिससे भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।माननीय जी से निवेदन है कि उपरोक्त प्रकरण में खनन माफिया के खिलाफ जांच कराकर कठोर कार्यवाही कराने की कृपा करें व मिट्टी खनन की प्रदान की गई अनुमति को भी निरस्त कराने की कृपा करें।
भवदीय राम प्रकाश सिंह एडवोकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *