Home > स्थानीय समाचार > महापौर श्रीमती संयुक्त भाटिया जी द्वारा जोन 6 स्थित भवानीगंज एवं शीतला देवी वार्ड का सघन दौरा

महापौर श्रीमती संयुक्त भाटिया जी द्वारा जोन 6 स्थित भवानीगंज एवं शीतला देवी वार्ड का सघन दौरा

लखनऊ | महापौर श्रीमती संयुक्त भाटिया जी ने आज जोन 6 स्थित भवानीगंज एवं शीतला देवी वार्ड का सघन दौरा किया। भवानीगंज वार्ड के पार्षद श्री संतोष कुमार राय ने बताया कि जोशी टोला मोहल्ले में जल-आपूर्ति समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है जिस पर महापौर ने जोनल अधिकारी को वहां पर सर्वे कर ट्यूब वेल की व्यवस्था करने को कहा। पार्षद ने बताया कि विगत 15 वर्षों से कोई भी सीवर संबंधी कार्य सही से नहीं हुआ है जिससे ध्वस्त हो चुके सीवर चोक हो जाने से जल भराव की समस्या हो जाती है। लोगों द्वारा भवानीगंज स्थित गाँधी चबूतरा में आज तक सीवर नहीं पड़ने के शिकायत की| पार्षद ने बताया के अनेक वर्षों के बाद उनके प्रयास से कच्ची कॉलोनी मज़ार के पास चोक नाले को साफ किया जा रहा है, पार्षद द्वारा नाले की बाउंड्री वाल बनवाने की भी मांग की गयी| लोधपुरवा, ज्वार वाली गली, मेहंदीगंज की टूटी फूटी सड़के, नालियां एवं सड़क पर बिखरी गंदगी देख महापौर ने जोनल अधिकारी बिन्नो रिज़वी को चेतावनी देकर जल्द से जल्द सब कुछ दुरुस्त करने का आदेश दिया और भविष्य में अव्यवस्थाओ के मिलने पर कार्यवाही करने की बात कही। इसी तरह शीतलादेवी वार्ड में भी समस्यायों का अंबार लगा हुआ मिला। उचित जगह निर्धारित न होने के कारण जगह जगह गंदगी के ढेर देख महापौर ने नाराजगी जताई। लोगों ने बताया कि यहां ओर अवैध बस्तियों को नगर निगम की जमीन पर बसाया गया है और कुछ दबंगो द्वारा उनसे किराया भी वसूला जाता है। पार्षद साधना वर्मा ने बताया कि अवैध बस्ती के कारण नाला दब गया है और पानी की निकासी भी बंद हो गयी है। स्थानीय निवासी श्रवण निगम ने बताया कि कल्याण मंडप स्थित रैन बसेरा में व्यापारियों द्वारा गोदाम बना दिया गया है यद्यपि मौके पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया। महापौर ने अवर अभियंता दिनेश कुमार मिश्रा, सहायक अभियंता हरिराम को चेतावनी देते हुए अवैध बस्तियों और अवैध डेरियों को तुरन्त नोटिस देकर खाली करने का निर्देश दिया और लोगों की शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेने को कहा| मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ब्रिजेन्द्र सिंह, सुपरवाइजर नरुल हसन, कुलदीप यादव, प्रकाश सिंह, अभिषेक बाजपेई, वैभव सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, मनोज तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *