Home > स्थानीय समाचार > प्राधिकरण बोर्ड की बैठक आयुक्त, लखनऊ मण्डल/अध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण अनिल गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्राधिकरण बोर्ड की बैठक आयुक्त, लखनऊ मण्डल/अध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण अनिल गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न

लखनऊ | प्राधिकरण बोर्ड की बैठक आयुक्त, लखनऊ मण्डल/अध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण अनिल गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिये गयेः – विगत बोर्ड बैठक 24.05.2017 एवं इससे पूर्व सम्पन्न हुई बैठक दिनांक 26.12.2016 के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई एवं उक्त दोनों बैठकों में लिये गये निर्णयों पर कतिपय निर्देशों सहित प्रस्तुत अनुपालन आख्या अवलोकित की गई। -पूर्व में दिये गये निर्देशों के उपरान्त भी हरदोई रोड स्थित बालागंज कामर्शियल काम्पलेक्स में अवैध अतिक्रमण न हटाये जाने के कारण तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता अरूण कुमार सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये गये। ३- मे0 अंसल एपीआई के हाईटेक टाउनशिप सुशान्त गोल्फ सिटी के अन्तर्गत सेक्टर-सी पाकेट-7 के ग्रुप हाउसिंग संख्या-3, क्षेत्रफल 17924.45 वर्गमी0 (4.42 एकड़) प्रस्तावित 49 रो-हाउसिंग भवनों का मानचित्र परमिट संख्या-40994 दिनांक 19.01.2017 को निर्गत किया गया था। विकासकर्ता द्वारा शर्तों का अनुपालन नहीं किया गया, इस सम्बन्ध में तत्कालीन मुख्य नगर नियोजक जे0एन0 रेड्डी के विरूद्ध आरोप-पत्र शासन को भेजने के निर्देश दिये गये एवं दिनांक 19.01.2017 को निर्गत मानचित्र होल्ड किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही हाईटेक टाउनशिप की शर्तों का अनुपालन किया गया है अथवा नहीं, इसकी भी जांच किये जाने के निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध में हाईटेक टाउनशिप के मानचित्र की जांच हेतु बोर्ड द्वारा एक कमेटी का गठन किये जाने का भी निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई, जिसमें विश्व भूषण मिश्रा, नजूल अधिकारी, मुख्य अभियन्ता, नितिन मित्तल, मुख्य नगर नियोजक (संयोजक), अमित कुमार, डिप्टी कलेक्टर एवं सीनियर प्लानर डी0सी0 गुप्ता को सदस्य नामित किया गया। प्राधिकरण द्वारा विकसित गोमती नगर विस्तार योजना के सेक्टर-4 में दर्शित ट्यूबवेल, क्षेत्रफल 215.38 वर्गमी0 को नया आवासीय भूखण्ड सृजित किये जाने एवं सन्निकट स्थित पार्क में ट्यूबवेल हेतु चिन्हित किये जाने की स्वीकृति इस शर्त के साथ प्रदान की गई कि किसी भी दशा में पार्क का क्षेत्रफल कम न हो। -विकास प्राधिकरण में समूह ग एवं घ (उ0प्र0 लोक सेवा आयोग के क्षेत्र के बाहर) के पदों पर दैनिक वेतन या वर्कचार्ज या संविदा पर कार्य कर रहे व्यक्तियों की विनियमितीकरण नियमावली, 2016 अंगीकृत किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। ल0वि0प्रा0 की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत भूमि अधिग्रहण के कार्य के लिए संविदा पर सेवानिवृत्त एक पी0सी0एस0 स्तर के अधिकारी की सेवा लिये जाने के सम्बन्ध में कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई अमर शहीद पथ गोमती नगर विस्तार योजना के अन्तर्गत स्थित ग्राम-मकदूमपुर, लखनऊ की अर्जित भूमि खसरा संख्या-242 रकबा-2-12-14-0 बीघा के सम्बन्ध में प्राधिकरण बोर्ड बैठक दिनांक 24.10.2016 में पारित निर्णय को निरस्त किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। – विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि के अन्तर्गत ‘नए/अविकसित क्षेत्रों’ में ग्रुप हाउसिंग के लिए अनुमन्य बेसिक एवं क्रय योग्य एफ0ए0आर0 के मानकों में संशोधन के अंगीकरण के सम्बन्ध में परीक्षण हेतु वित्त नियंत्रक की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई, जिसमें मुख्य अभियन्ता, मुख्य नगर नियोजक (संयोजक) एवं सीनियर प्लानर श्री डी0सी0 गुप्ता को सदस्य नामित किया गया। ९- अमृत योजना के अन्तर्गत क्रियान्वयन हेतु प्रचलित भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 (यथासंशोधित 2011 एवं 2016) में संशोधन से सम्बन्धित शासनादेश के अंगीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई। १० भारत सरकार की ‘‘अटल मिशन फार रिजुवनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफारमेशन’’ (अमृत) योजनान्तर्गत जी0आई0एस0 बेस्ड मास्टर प्लान तैयार करने हेतु धनराशि के भुगतान तथा जी0आई0एस0 बेस्ड मास्टर प्लान के लिए बेस मैप तैयार करने हेतु उ0प्र0 नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग को एजेंसी घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। ११– प्राधिकरण द्वारा विकसित कानपुर रोड योजना के सेक्टर-डी1 के तलपट मानचित्र की भूमि क्षेत्रफल लगभग 9276.00 वर्गमी0 पर सृजित एस0एस0 टाइप के भूखण्डों/भवनों के निर्माण के फलस्वरूप एक्जीक्युशन पार्ट ले-आउट प्लान के अनुमोदन के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम जिन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही की गई है, उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए प्रकरण शासन को संदर्भित किये जाने के निर्देश दिये गये। १२– प्राधिकरण द्वारा विकसित भूखण्ड संख्या-टीसी/25-वी एवं टीसी/26-वी, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ संलग्न भूखण्डों को एकीकृत करते हुए मानचित्र स्वीकृत करने की स्वीकृति प्रदान की गई। १३- पार्कों में प्रवेश हेतु बढ़ी हुई टिकट दरों से बोर्ड को अवगत कराया गया। बोर्ड द्वारा सहमति व्यक्त की गई। बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रभु एन0 सिंह, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त श्री उदय राज सिंह, प्राधिकरण के सचिव मंगला प्रसाद सिंह सहित बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *