Home > स्थानीय समाचार > सात्विक वेलफेयर फाउण्डेशन के प्रयास से अमृत योजना से संवरेगा दीनदयालपुरम का सामुदायिक केन्द्र

सात्विक वेलफेयर फाउण्डेशन के प्रयास से अमृत योजना से संवरेगा दीनदयालपुरम का सामुदायिक केन्द्र

लखनऊ । बरसों से विकास की बाट जोह रहे सामुदायिक केन्द्र को जल्द ही अमृत योजना से संवारा जायेगा। यह जानकारी देते हुए सात्विक वेलफेयर फाउण्डेशन की संस्थापक सचिव व भाजपा की प्रदेश मंत्री सुनीता बंसल ने बताया कि प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह ने इस बाबत उनसे हुई मुलाकात के दौरान उन्हें यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि दीनदयाल पुरम तकरोही इन्दिरा नगर में बरसों से उजाड़ पडे़ सामुदायिक केन्द्र को बनवाने के लिए उन्होंने प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह को 24-09-2017 को एक प्रार्थना पत्र दिया था। साथ ही 11 अक्टूबर 2017 को दीनदयालपुरम का दौरा करवाकर इसे बनवाने के लिए उनसे विशेष अनुरोध भी किया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए उन्होंने इसी सम्बन्ध में उनसे हुई मुलाकात के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक केन्द्र को अमृत योजना में शामिलकर उसे संवारा जायेगा। इसे बनवाने की जिम्मेदारी नगर निगम को दी जायेगी।
सुनीता बंसल ने बताया कि आवास विकास परिषद ने वर्ष 1997 में दीनदयाल पुरम तकरोही की आश्रयहीन कालोनी में 700 गरीब परिवारों के लिए सामुदायिक केन्द्र का निर्माण करवाया था। इसका शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी बाजपेई जी ने 16 जून 1997 को किया था। परन्तु डूडा द्वारा इसका रख-रखाव न किए जाने के कारण बिल्कुल जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। अब इसे एक बार फिर से संवारा जायेगा। यह संभव होने जा रहा है सात्विक वेलफेयर फाउण्डेशन की पहल पर। संस्था की सचिव सुनीता बंसल ने बताया कि इसे बनवाने के लिए वे सन् 2015 से प्रयासरत थी। गृह मंत्री भारत सरकार एवं सांसद, लखनऊ श्री राजनाथ सिंह को उन्होंने 24-07-2015 को एक प्रार्थना पत्र भी सौपा था। इसी बाबत उन्होंने विगत 11 अक्टूबर को 2017 को प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार सिंह को दीनदयाल पुरम का दौरा भी करवाया था और सामुदायिक केन्द्र के साथ ही यहां की अन्य समस्याओं से भी भी उन्हें अवगत करवाया था। सामुदायिक केन्द्र के साथ-साथ यहां बरसों से उजाड़ पड़े पार्क व स्कूल की बाउण्ड्रीवाल बनवाने के लिए भी प्रमुख सचिव से अनुरोध किया था। प्रमुख सचिव ने उन्हें बताया कि सामुदायिक केन्द्र के साथ ही पार्क का सौन्दर्यीकरण व प्राथमिक विद्यालय की टूटी बाउण्ड्रीवाल का कार्य भी अमृत योजना से ही कराया जायेगा।
सुनीता बंसल ने बताया कि प्रमुख सचिव के दौरे के बाद 19 वर्षो से विकास को तरस रहे दीनदयाल पुरम के दिन बहुरने लगे है। दीनदयाल पुरम के दौरे के दौरान ही प्रमुख सचिव ने जल निगम के अधिकारियों को 6 वर्षों से बन्द पड़ी पानी की टंकी का सभी 700 घरों में फ्री कनेक्शन देकर टंकी दुरूस्त कर पानी की सप्लाई 1 हफ्ते में चालू करने का निर्देश दिया था। जिसपर अमल किया जा चुका है। इसके साथ ही 13 गालियों में सीवर डालकर सड़के दुरूस्त करने का भी निर्देश उन्होंने दिया था जिसपर काम शुरू हो चुका है। सुनीता बंसल ने बताया कि उन्होंने डूडा कालोनी में नगर निगमकी खाली पड़ी 2200 स्क्वायर फिट की जमीन पर वहां रह रहे 200 गरीब परिवारों के लिए कल्याण मण्डप बनवाने के लिए प्र्रमुख सचिव को पत्र सौंपा है जिसके लिए उन्होंने उसे सूडा द्वारा बनवाने हेतु अपनी सहमति दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *