Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ में गिरे फाइटर प्लेन के 2 फ्यूल टैंक,तेज धमाके से ग्रामीणों में दहशत

लखनऊ में गिरे फाइटर प्लेन के 2 फ्यूल टैंक,तेज धमाके से ग्रामीणों में दहशत

लखनऊ। बीकेटी में दो किसान के खेत में बुधवार को फाइटर प्लेन का फ्यूल टैंक गिरा मिला। फ्यूल टैंक गिरने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना बीकेटी पुलिस और 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत में गिरे फ्यूल टैंक से लोगों को दूर किया। मौके पर बीकेटी एअरफोर्स स्टेशन के अधिकारी समेत पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी पहुंचे और फायर स्टेशन से दमकल को बुलवाया। मामला बीकेटी थाना क्षेत्र के गाजीपुर की है। गाजीपुर में बुधवार को फाइटर प्लेन सूर्य किरण के दो फ्यूल टैंक खेत में गिरने से ग्रामीणों में दहशत मच गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। दोपहर ढाई बजे के करीब बलभद्र और राम कुबेर पुत्र संत चरण के खेत में दो अलग-अलग जगहों पर फाइटर प्लेन के फ्यूल टैंक गिरा। एक फ्यूल टैंक ब्लास्ट भी हुआ। किसान संत चरण ने बताया कि वह अपने खेत के पास बैठे थे तभी जोरदार आवाज आई। जिससे वह डर गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीकेटी पुलिस और 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ने ग्रामीणों को फ्यूल टैंक से दूर किया। उन्होंने एअरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों को दी । मौके पर पहुंचे एअरफोर्स के अधिकारी और कर्मचारी फ्यूल टैंक को अपने वाहन पर लादकर ले गए। बीकेटी थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। कुछ दिनों पूर्व एक फाइटर प्लेन का फ्यूल टैंक हाजीपुर में खेत में भी गिरा था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *