Home > स्थानीय समाचार > निगमीकरण की कवायद के विरूद्ध 6 से सड़क पर उतरेगें कर्मचारी अधिकारी

निगमीकरण की कवायद के विरूद्ध 6 से सड़क पर उतरेगें कर्मचारी अधिकारी

लोनिवि के एकजुट कर्मचारियों का 28 को प्रान्तीय धरना उसी दिन हड़ताल की घोषणा
जनपदीय भ्रमण में मिली चार टोली जिसमें अधिकारी कर्मचारी शामिल
लखनऊ । प्रदेश के सर्वांर्गी विकास के लिए वर्ष 1854 में स्थापित किए गए लोक निर्माण विभाग के निगमीकरण की कवायद के चलते नाराज लोक निर्माण विभाग के ए टू जेड कर्मचारी नाराज है। नाराज कर्मचारियों ने कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले अधिकारियों और कर्मचारियों के 13 संगठनों ने एकजुट होकर इसका कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए आन्दोलन की घोषण कर दी है। इसके चलते लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का सामूहिक आन्दोलन 6 जून से शुरू हो रहा है। 6 एवं 7 जून को लखनऊ मुख्यालय पर एक दिवसीय प्रान्त व्यापी धरना एवं 28 जून को प्रान्त व्यापी रैली का आयोजन किया गया है। यह जानकारी महासंघ के महामंत्री इं. वी.के. कुशवाहा ने दी।
श्री कुशवाहा ने आज यहाॅ बताया कि सरकार जिस तरह के आरोप लगाकर लोक निर्माण विभाग का निगमीकरण कर रही है वह सरासर गलत है। सरकार का मानना है कि लोक निर्माण विभाग 2-3 वर्षों में सड़के पूरी नही बना पाते। जबकि यह आरोप गलत है। लोक निर्माण विभाग की गुणवत्ता की पहले भी सरकार के विभागीय मंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री आमसभाओं के दौरान करते रहे है। लोनिवि सड़क निर्माण की सबसे बेहतर कार्यदायी संस्था है। विभागीय कर्मचारी दिन रात एक करके बड़ी मेहनत से काम करते है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश मे ंअधिकत्तर निगमों की हालत किसी से छूपी नही है फिर ऐसी स्थिति में एक अच्छे विभाग को निगम बनाकर सरकार क्या संदेश देना चाह रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की इस विकास विरोध मंशा के खिलाफ लोक निर्माण विभाग का कर्मचारी अधिकारी एकजुट हो चुका है। पाॅच से छह बार वृहद बैठक के बाद आन्दोलन का निर्णय लिया गया है। 6 से शुरू होने वाले इस आन्दोलन के लिए जो छह टीमें प्रदेश भ्रमण के ेिलए रवाना हो चुकी है। उनमें टीम ए, अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के और अध्यक्ष मिनिस्टीरियएल एसोसिएशन,मीडिया प्रभारी सर्विस आॅफिस मिनीस्टिीरिय एसोसिएशन को हरदोई,उन्नाव,लखीमपुर खीरी, सीतापुर की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि बी टीम में अध्यक्ष नियमित कर्मचारी संघ, अध्यक्ष मिनीस्टीरियल एसोसिएशन खण्डीय, पूर्व संगठन मंत्री टेक्निकल एसोसिएशन, उपाध्यक्ष मध्यांचल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ को बाराबंकी, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, सुलतानपुर, अमेठी की जिम्मेदारी दी गई है। टीम सी में प्रचार सचिव, सहायक अभियंता संघ, परिवाहन चालक संघ, अध्यक्ष मिनिस्टीरियल  एसोसिएशन और मिनीस्टीरियल एसोसिएशन वृत्तीय कार्यालय को बहराईच, श्रावस्ती,गोण्डा, बलरामपुर तथा टीम डी में उपाध्यक्ष सहायक अभियंता संघ, अध्यक्ष मिनीस्टीरियल एसो.प्रमुख अभियंता कार्यालय, अध्यक्ष टेक्निकल एसोसिएशन, उपाध्यक्ष,टेक्निकल एसोसिएशन, महामंत्री डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ और अध्यक्ष कर्मचारी अधिकारी महासंघ को फतेहपुर, कौशम्बी, प्रतापगढ़ और इलाहाबाद की जिम्मेदारी सौपी गई है।
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *