Home > स्थानीय समाचार > एमबीबीएस में एडमीशन के नाम पर ठगी,

एमबीबीएस में एडमीशन के नाम पर ठगी,

एस ग्रुप कंपनी के नाम पर करोड़ों हड़पे, गिरफ्तार
लखनऊ । लखनऊ में एस ग्रुप कंपनी खोलकर मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों को एमबीबीएस में एडमीशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले ठग के खिलाफ विभूतिखंड थाने में दो मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत ने बताया कि एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास की टीम ने पटना के शाहजहॉपुर निवासी शशि कुमार सिंह को बुधवार को गोमतीनगर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में शशि कुमार ने बताया कि एस ग्रुप नामक कंपनी खोलकर राजीव सिंह उर्फ प्रेम प्रकाश विद्यार्थी के साथ मिलकर नीट की परीक्षा पास कर चुके छात्रों का डाटा एकत्र करते थे। जिसमें आशोक कुमार भी उसका साथ देता था। उसेक बाद उनके परिजनों से टेलीकालरों के माध्यम से संपर्क कर प्रमुख कालेजों में डठठै में एडमीशन दिलाने के नाम बात करते थे। जिसके बाद उनसे चेक और आरटीजीएस से अपने बनाए गए सरस्वती अम्मल चौरिटेबल ट्रस्ट, सनाका एजूकेशनल और एस ग्रुप में पैसे ट्रांसफर करा लेते थे। जबतक लोग कुछ समझते अपना आफिस बंद कर दूसरी जगह शिफ्ट हो जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *