Home > स्थानीय समाचार > लविप्रा के प्रवर्तन जोन 5 में जोनल श्रद्धा चौधरी, अवर अभियंता सुभाष चंद्र व सहायक अभियंता नित्यानंद चौबे के नोटिस बाजी की आड़ में हो रहे अवैध निर्माण

लविप्रा के प्रवर्तन जोन 5 में जोनल श्रद्धा चौधरी, अवर अभियंता सुभाष चंद्र व सहायक अभियंता नित्यानंद चौबे के नोटिस बाजी की आड़ में हो रहे अवैध निर्माण

अवध की आवाज़
लखनऊ। लविप्रा के प्रवर्तन जोन 5 में जोनल श्रद्धा चौधरी, अवर अभियंता सुभाष चंद्र व सहायक अभियंता नित्यानंद चौबे के नोटिस बाजी की आड़ में अवैध निर्माण धड़ल्ले से हो रहे है। प्रवर्तन जोन 5 में श्री नाथ मेडिकल स्टोर के सामने कंचनाबिहारी मार्ग कल्याणपुर लखनऊ पर यह अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है। अवर अभियंता सुभाष चंद्र व सहायक अभियंता नित्यानंद चौबे ना तो अवैध निर्माण कार्य रोकने में सक्षम है ओर न सील करते है बस नोटिस काटकर अपनी जिम्मेदारी निभा लेते हैं। फिर भी इनके क्षेत्र में अवैध निर्माण अनवरत जारी रहते हैं।यह सब जोनल अधिकारी के पूर्ण संरक्षण में हो रहा है। क्योंकि जोनल अधिकारी किसी के द्वारा सी यू जी नंबर पर की गई काल नही उठाती है जिससे वह अपनी जवाब देही से दूर रह सकें। उपाध्यक्ष जी कागजी घोड़े दौड़ाने के बजाय जमीनी स्तर पर भी अपने घोड़े दौड़ाइये की आपके अवर अभियंता व सहायक अभियंता निजी स्वार्थ में मस्त होकर राजधानी में निरंतर अवैध निर्माण कराये जा रहे है। ऐसे भ्रष्ट अवर अभियंता और सहायक अभियंताओं की भी प्राधिकरण हित मे जिम्मेदारियां निश्चित कर उन्हें अमल में लाने के लिए नीति तैयार कीजिये और उस नीति के उल्लघन पर उक्त जैसे भ्रष्ट व निजी स्वार्थ के लिए कार्य करने वाले सहायक अभियंता व अवर अभियंताओं को दंडित किया जा सके। प्राधिकरण में भ्रष्टाचार रहेगा तो शिकायतें निश्चित तौर पर होंगी । आपकी नीति के अनुसार जन सामान्य शिकायत कर्ता पर आप कार्यवाही करेंगे तो नियम विरुद्ध कार्य करने व करवाने वाले प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी कार्यवाही का प्रावधान आपके विभाग की नीति में होना चाहिए। उन्हें निर्देशत करना चाहिए कि वे निजी स्वार्थ छोड़ें और सख्त कार्यवाही हो रहे अवैध निर्माणों पर करके मा0 मुख्य मंत्रीजी की 0 टोलेंस नीति को साकार करने में सहयोग करें। उक्त अवैध निर्माण पर शीघ्र सील करने की की कार्यवाही व उक्त हो रहे अवैध निर्माण जो अभी तक हुआ है के जिम्मेदार अवर अभियंता सुभाष चंद्र व अवर अभियंता नित्यानंद चौबे पर शासनादेशानुसार दंडात्मक कार्यवाही कब होगी ?

j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *