Home > स्थानीय समाचार > एलडीए ने नहीं दिया 8.69 करोड़ रुपए हाउस टैक्स

एलडीए ने नहीं दिया 8.69 करोड़ रुपए हाउस टैक्स

नगर निगम ने एलडीए को लिखा पत्र,31 मार्च से पहले भुगतान करने को कहा
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नगर निगम का 8.69 करोड़ हाउस टैक्स बकाया जमा नहीं किया है। इसको लेकर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की तरफ से एलडीए को पत्र लिखा गया है। इसमें 31 मार्च पैसा जमा करने पर 5 फीसदी की छूट देने की बात भी है। नगर निगम सरकारी बकाएदारों से वसूली को लेकर शिकंजा कसा रहा है। हाउस टैक्स वसूली के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिकारी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। पत्र में यह भी कहा जा रहा है कि भुगतान न होने से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के संचालन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। पत्र में कहा गया है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण राज्य सरकार का एक प्रतिष्ठित विभाग है जिसके विभिन्न कार्यालय लखनऊ में स्थित है। राज्य सरकार का प्रतिष्ठित विभाग होने के कारण यहां पर अति विशिष्ट व्यक्तियों के साथ-साथ आम नागरिकों का भी आवागमन बना रहता है। नगर निगम ने कहा है कि शहर की मूलभूत सुविधाएं जैसे रोड, नाली, मार्ग प्रकाश, सफाई की सुविधा हमारी तरफ से दी जाती है। नागरिकों को उपलब्ध कराने तथा क्षेत्रीय विकास का महत्वपूर्ण दायित्व नगर निगम लखनऊ का है। लखनऊ नगर निगम एक स्वायत्तशासी संस्था है जो अपने सीमित संसाधनों से शहर के नागरिकों को जन सुविधायें उपलब्ध कराने तथा शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने का काम कर रहा है। नगर निगम के जोन 1, 2, 3 व 8 में लखनऊ विकास प्राधिकरण के भवन है। इन सभी को मिलाकर करीब 8,69,45,079 रुपए का बकाया है। इसके भुगतान न होने से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के संचालन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। नगर निगम प्रशासन ने 31 मार्च तक वर्तमान गृहकर पर 5ः की छूट प्रदान किए जाने का भी उल्लेख किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *