Home > स्थानीय समाचार > राजधानी में हेलमेट न लगाने वालों के काटे जा रहे ई-चालान

राजधानी में हेलमेट न लगाने वालों के काटे जा रहे ई-चालान

तरुण जयसवाल
लखनऊ। राजधानी में आज काटे गए ई-चालान पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक कालनिधि नैथानी ने आज 24/07/18 को यातायात नियमो पर अपनी कमान कसते हुए खुद भी काटे लोगो के ई-चालान यातायात नियमानुसार हेलमेट पहने बिना वाहन चला रहे लोगो को नही मिल रहा पेट्रोल तो वाहन चालक हेलमेट को लगाने के बजाए अपने साथ मे लेकर चल रहे है, जिसको देखते हुए एसएसपी कालनिधि नैथानी ने सी सी टीवी कैमरा से वाहनों पर नज़र रखते हुए आज सुबह वाहन संख्या यूपी 32 DP 6104 चालान धारा 200 मोटरवाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने के विरुद्ध काटा गया ई-चालान एसएसपी द्वारा चलाये जा रहे सख्त अभियान नो रूल नो फ्यूल को और भी प्रभावी बनाने के लिए बढ़ाया एक और कदम वाहन चालको के महज़ पेट्रोल लेने और चालान से बचने के लिए बाइक पर हेलमेट टांगने वालो का होगा । ई-चालान मॉडल कंट्रोल रूम द्वारा एनएनपीआर कैमरे से चालान कर यातायात नियमो का उलंघन कर रहे लोगो के घर भेज जाएगा नोटिस । हेलमेट को बाइक पर टांग कर फर्राटा भरने वाले लोगों को अब नहीं बख्शा जाएगा । रोजाना किये जायंगे न्यूनतम 100 ई-चालान अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षक को भी ई-चालान के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *