Home > लाइफस्टाइल > ब्रेकथ्रू के किशोरी मेले में समानता पर चर्चा व अन्तर पीढ़ी संवाद

ब्रेकथ्रू के किशोरी मेले में समानता पर चर्चा व अन्तर पीढ़ी संवाद

तरुण जयसवाल
लखनऊ। लखनऊ मानवाधिकार और महिला मुद्दों पर काम करने वाली स्वयंसेवक संस्था ब्रेकथ्रू ने ‘दे ताली-बनेगी बात साथ-साथ’ कार्यक्रम के अन्तर्गत बनोगे ग्राम पंचायत के विवेकानन्द बाल विद्या मन्दिर स्कूल में एक किशोरी मेले का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर तारों की टोली के सदस्यों और पीयर एजुकेटर्स ने मिलकर स्वास्थ्य,शिक्षा,लौगिक समानता पर आधारित कला व रंगोली प्रतियोगिता और जेंडर आधारित खेलों का आयोजन भी किया गया ब्रेकथ्रू संस्था महिलाओ की सुरक्षा, बच्चो की शिक्षा व लैंगिक समानता के प्रति समाज हित के कार्य करते रहते है।

खुद को बदलने से करे शुरुवात

इस अवसर पर ब्रेकथ्रू की माला ने बताया कि बदलाव की शुरुआत हमेशा घर से होती है और छोटे-छोटे प्रयासों को करने के बाद ही हम एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। ये कार्यक्रम इस बदलाव की दिशा में बढ़ाया गया एक क़दम है।
कार्यक्रम में समुदाय से ग्राम प्रधान,अभिभावक और स्कूल के १५० से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया इसके अलावा शाम को शाहपुर (कुनौरा) ग्राम पंचायत के कुनौरा गाँव में ब्रेकथ्रू द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन भी किया गया जिसमें कठपुतली शो के माध्यम से किशोर-किशोरियों की शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर अंतरपीढ़ी (पीढ़ियो के बीच) संवाद का आयोजन किया गया जिसमें गाँव के लगभग २५० लोगों ने हिस्सा लिया

ब्रेकथ्रू के बारे में –
ब्रेकथ्रू एक मानवाधिकार संस्था है जो महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ होने वाली हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने के लिए काम करती है।
कला,मीडिया,लोकप्रिय संस्कृति और सामुदायिक भागेदारी से हम लोगों को एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं,जिसमें हर कोई सम्मान,समानता और न्याय के साथ रह सके। हम मल्टीमीडिया अभियानों के माध्यम से मानवाधिकार से जुडें मुद्दों को मुख्य धारा में ला रहे हैं।इसे देश भर के समुदाय और व्यक्तियों के लिए प्रासंगिक बना रहे हैं।इसके साथ ही हम युवाओं,सरकारी अधिकारियों और सामुदायिक समूहों को प्रशिक्षण भी देते हैं,जिससे एक नई ब्रेकथ्रू जेनरेशन सामने आए जो अपने आस-पास की दुनिया में बदलाव ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *