Home > स्थानीय समाचार > सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन स्मृति उपवन आशियाना लखनऊ में

सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन स्मृति उपवन आशियाना लखनऊ में

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 82 सामूहिक विवाह/ निकाह सम्पन्न
लखनऊ | गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंन्द निराश्रित/ निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु शादी अनुदान योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के माध्यम से 81 जोडों का सामूहिक विवाह तथा एक जोड़े का निकाह स्थानीय मान्यवर कांशीराम स्मृति उपवन आशियाना में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, जनपद प्रभारी/वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव/ आयुक्त समाज कल्याण चन्द्र प्रकाश, प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री मनोज सिंह,, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त शर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी श्री पी0के0 सिंह,उपनिदेश्ज्ञक समाज कल्याण डी0केे0सिंह, उप निदेश्ज्ञक समाज कल्याण एस0के0राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री के0एस0मिश्र,समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी लाभार्थी उपस्थित थे।
मा0उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने नवविवाहित जोडों को आर्शीवाद मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के माध्यम से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोंगों को उनकी सामाजिक धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/ रीति रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म सद्भाव एवं सममाजिक समरसता को बढावा देने के उद्देश्य से वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वित्तीय वर्ष 2017-18 से संचालित की गयी है | प्रभारी/वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद लखनऊ में 426 जोडों के सामूहिक विवाह आयोजन हेतु रू0 166.66 लाख कका आवंटन किया गया है।
समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने बताया कि चालू वित्तीय वर्श 2017-18 में इस योजनान्तर्गत रू0 250.00 करोड का प्राविधान किया गया है जिसके सापेक्ष 125.00 करोड ककी धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत कर प्रदेश के समस्त जनपदों को आवंटित की जा चुकी है। उन्होने बताया कि एक जोडे पर कुल 35000 रूपये व्यय जाता है।, कन्या के खाते में 20 हजार की धनराशि दी जाती है परित्यक्ता विधवा के मामले में रू0 25 हजार की सहायता दी जाती है। उन्होने बताया कि विवाह संस्कार की आवश्यक सामग्री हेतु 10 हजार रूपये परित्यक्ता, विधवा के मामले में रू0 5 हजार की सहायता तथा कार्यक्रम आयोजन हेतु प्रति जोडा 5 हजार का व्यय गठित विवाह समिति का दिया जायेगा।
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि योजना का लाभ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में रू046080 व शहरी क्षेत्रों में रू056460 से कम आय हो, योजना का लाभ लेने के लिए पेंशनधारियों को छोडकर अन्य सभी आवेदको को आय प्रमाण पत्र देना होगा, अनुसूचितजाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछडा वर्ग के लोगों को जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा।
उन्होने बताया कि नगर निगम, जिला पंचायत लखनऊ,विकास खण्ड चिनहट, बक्शी का तालाब, काकोरी, सरोजनीनगर, माल, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, एवं गोसाईगंज तथा नगर पंचायत बक्शी का तालाब, इटौंजा, महोना, मलिहाबाद, काकोरी, गोसाईगंज, अमेठी तथा नगगराम सामूहिक विवाह हेतु अधिकृत विवाह समितियाॅं है। उन्होने बताया कि पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपर्युक्त अधिकृत विवाह समितियों के कार्यालय में निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर के अपना पंजीकरण करा सकते है तथा निकाय स्तरीय विवाह समिति के द्वारा निर्धारित तिथि को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह में सम्मिलित होकर योजना से लाभान्वित हो सकते है योजनान्तर्गत आवेेदक को यदि किसी प्रकार की समस्या आती हो तो उसके समाधान हेतु जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, सम्बन्धित नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी, जिला सममाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछडावर्ग कल्याण अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विवाहित जोडे को वर्तन, अटैची, आदि सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की गयी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 व्यक्तियों का परीक्षण कर राय दी गयी, 100 लागों को दवा वितरित की गयी, 50 व्यक्तियों का रक्तचाप व सुगर की जांच की गयी। मेदांता मेडिक्लिनिक लखनऊ द्वारा 125 मेडिकल कीट, आकार संस्था द्वारा 125 टिफिन, व आकांक्षा समिति द्वारा नवविवाहित जोडो को पायल व बिछिया वितरित की गयी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा एल0ई0डी0 वैन लगायी गयी जिसके द्वारा शासन की नीतियों का व्यपक प्रचार प्रचार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *