Home > स्थानीय समाचार > बड़े मंगल को लेकर कार्यवाहक मेयर ने मंदिरों की साफ-सफाई के लिये दिये निर्देश

बड़े मंगल को लेकर कार्यवाहक मेयर ने मंदिरों की साफ-सफाई के लिये दिये निर्देश

लखनऊ । शुक्रवार को राजधानी के कार्यवाहक मेयर सुरेश चन्द्र अवस्थी द्वारा शहर के विभिन्न मंदिरों व आसपास के क्षेत्रों में सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण (द्वितीय चरण) किया गया। निरीक्षण के दौरान बड़े मंगल को लेकर अवस्थी ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अमीनाबाद स्थित हनुमान मंदिर के निरीक्षण में पाया गया है कि सफाई कर्मी वर्दी में नहीं थे। का० महापौर ने पशु चिकित्सा अधिकारी को आवारा घूम रहे जानवरों को वहाँ से हटाने के निर्देश दिये और क्षेत्र में बंद पाये गये प्रकाश बिन्दुओं को चालू करने के निर्देश दिये । अमीनाबाद स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में खाली पड़े मैदान पर ग्रीन बेल्ट बनाकर सौन्दर्यीकरण हेतु नगर अभियंता, जोन-1 को निर्देशित किया गया। मंदिर के प्रांगण में फव्वारा बन्द पाया गया, प्रभारी मार्ग प्रकाश को उक्त फव्वारा को तत्काल चालू करने के निर्देश दिये गये। इसके बाद ऐशबाग पेट्रोल पम्प के पास ईदगाह के सामने स्थित हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में भदेंवा मजार के पास पानी भरा पाया गया। उपस्थित जोनल अधिकारी, नगर अभियंता एवं महाप्रबंधक-जलकल को तत्काल साफ कराने के निर्देश दिये गये। राजाजीपुरम ई-ब्लाक स्थित टडियन हनुमान मंदिर के निकट एकत्रित कूड़े के उठान तथा एकत्रित जल की निकासी हेतु अधिशासी अभियंता, जलकल जोन-1 को निर्देशित किया गया।
घाटकला कोठी चौक स्थित प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर के निरीक्षण में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ पायी गयी। भविष्य में भी इसी प्रकार की उत्तम साफ सफाई बनाये रखने के निर्देश जोनल अधिकारी, जोन-6 को दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *