Home > स्थानीय समाचार > स्वाती सिंह मामले में गवाही देने हजरतगंज पहुंचे नसीमुद्दीन

स्वाती सिंह मामले में गवाही देने हजरतगंज पहुंचे नसीमुद्दीन

कहा महारानी के कहने पर हुई थी बयानबाजी
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी से पैसे के लेनदेन को लेकर बाहर किये कद्दावर मुस्लिम नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी शुक्रवार को स्वाती सिंह मामले में अपना बयान दर्ज करवाने हजरतगंज कोतवाली पहुंचे । हजरतगंज थाने में नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर स्वाती सिंह की बेटी को पेश करने के लिये कहने पर पास्को एक्ट में मुकदमा पंजीकृत है । गौरतलब है कि बीजेपी नेता दया शंकर सिंह द्वारा बसपा सुप्रीमों मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी विरोध प्रदर्शन करने हजरतगंज चौराहे स्थित भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जुटे थे जहॉ दया शंकर सिंह की मॉ तथा बेटी को पेश करने के नारे लगाये गये थे और बाद में हजरतगंज थाने ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था । शुक्रवार को हजरतगंज कोतवाली के नोटिस पर पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि महारानी यानि कि मायावती के कहने पर ये सब हुआ था और मैनें व्यक्तिगत रूप से मॉ बेटी को कुछ नहीं कहा था क्योंकि मैं परिवार वाला हूं और महिलाओं की इज्जत करना जानता हूं । हजरतगंज थाने पर पत्रकारों से बात करने में कतराते हुए नसीमुद्दीन ने नमाज़ अदा करने का बहाना बनाया और चलते बने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *