Home > स्थानीय समाचार > पानी की पाइप लाइन बिछाने के बाद नाली पाटना भूल गए जिम्मेदार… बारिश से बंद हुए गांव के मुख्य मार्ग

पानी की पाइप लाइन बिछाने के बाद नाली पाटना भूल गए जिम्मेदार… बारिश से बंद हुए गांव के मुख्य मार्ग

बारिश से बंद हुए गांव के मुख्य मार्ग

लखनऊ। जलनिगम की लापरवाही के चलते पहली ही बारिश में उतरांवा गांव का मुख्य मार्ग बंद हो गया है। कुछ दिन पूर्व पानी की पाइप लाइन डालने के लिए नालियों की खुदाई का कार्य शुरू हुआ था, नालियों में पाइप लाइन भी डाल दी गयी थी लेकिन नालियों की पटाई न कराए जाने के कारण बारिश में जगह-जगह सड़क धंस जाने से चलने लायक नही बची है। मोहनलालगंज विकास खण्ड अन्तर्गत आने वाले उतरांवा गांव में ग्रामीणों की सुविधा के लिए पानी की ठंकी बनाई गई है। गांव वालों को उसी टंकी से पानी उपलब्ध कराये जाने की मंशा के चलते चार दिन पूर्व इसी गांव की मुख्य सड़क की खुदाई कर नालियां बनाई गयी थी। ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन तो डलवा दी किंतु नालियों को पटवाया नहीं गया। जिसकी वजह से गुरूवार को हुई बारिश से कई जगहों पर सड़क धंस गयी पूरी सड़क पर जलभराव हो गया। जिस पर बाइक या कार से चलना तो दर किनार ग्रामीण गांव के अंदर पैदल भी नही जा पा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इसी पंचायत के अन्य मजरों में भी पाइप लाइन को बिछाया गया है किंतु नालियों की पटाई में घोर लापरवाही बरती जा रही है। बता दें कि जलनिगम के इस कार्य को टेण्डर प्रक्रिया से कराया जा रहा है। लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पाइप लाइन के नाम पर सड़क और खड़ंजे को भी ठेकेदार द्वारा दुरूस्त नहीं कराया गया है। जिसकी वजह से लोगो को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान चित्ररेखा सिंह ने बताया कि पाइप लाइन डालने के दौरान सड़कों और कई गांवों के खडण्जों को खोदा गया था किंतु पटाई कराए जाने में घोर लापरवाही बरती जा रही है, जिसकी सूचना विकास खण्ड मुख्यालय पर दी जा चुकी है। ठेकेदार की लापरवाही के चलते पिछले दिनों गांव में जहां नालियां खोदी गयी थी, उनकी पटाई नही की गयी है। जिसके कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *