Home > स्थानीय समाचार > करंट की चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौत

करंट की चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौत

लखनऊ, (वेबवार्ता)। काकोरी थानाक्षेत्र के रानीखेड़ा गांव में बुधवार की देर रात को एक शादी समारोह में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन मजदूर झुलस गये। इनकी गुरुवार की सुबह ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि हादसे में मृत मजदूरों की शिनाख्त हरदोई निवासी जगदीश (50) उसका साथी राजू (45) और बेनीगंज खेरवा कमालपुर के रहने वाले राजकुमार उर्फ कमल (32) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि ये लोग रोड लाइट सिर पर उठाकर चलते थे। बुधवार की रात को रानीखेड़ा गांव निवासी बेचालाल लोधी की बेटी की शादी थी। बारात सरोजनीनगर क्षेत्र से आयी थी। बारात की अगुवानी उठने के दौरान ये लोग बैंड के साथ रोड लाइट सिर पर उठाकर चल रहे थे। इस बीच बारात में शामिल लोग डांस करते हुए आगे बढ़ रहे थे। तभी रोड लाइट का ऊपरी हिस्से में लगी छतरी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गयी। इसके बाद तेज धमाका हुआ और रोड लाइट में उतरे करंट की चपेट में आकर तीनों मजदूर गम्भीर झुलस गए। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस और बारातियों ने झुलसे मजदूरों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। गुरुवार की सुबह उन तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *