Home > स्थानीय समाचार > प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चौथे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चौथे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

लखनऊ । रविवार को सभी 83 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर  चौथे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक  श्री अविनाश त्रिवेदी द्वारा  पूरब गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य  मेले का  निरीक्षण किया गया  और दी जा रही सुविधाओं के बारे में  जानकारी ली गई
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिला स्तरीय सभी स्वास्थ्य अधिकारी भिन्न-भिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले मे उपस्थित रहे  । *स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जुगौली ,उजरियाओं, जियामऊ, सदर, पिपरा घाट, नीलमथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का* निरीक्षण कर स्वास्थ्य मेले में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली ।
उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से स्वास्थ्य मेले मे आने की अपील की है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जो सपना है कि स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को उनके घर के नजदीक मुहैया हों, इसके लिये विभाग द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे हैं ।
रविवार  को आयोजित चौथे स्वास्थ्य मेले में  332 डॉक्टर,   1122 पैरामेडिकल द्वारा  कुल  .11,000 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की गयीं | जिनमें  3464पुरुष, 5242महिलाएं व 2294 बच्चे थे | कुल 468 लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया।
मेले में दी जाने वाली सुविधाएं
• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क
• नसबंदी के लिए पंजीकरण
• आंखों की निःशुल्क जांच
• क्षय रोग की जांच
• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण
• आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड बना ये सुविधाएं भी रहीं मौजूद
• चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा
• गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श
• बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
• मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग
• बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
• तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *