Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विषाक्त भोजन खाने से दो बहनों की मौत करीब दो दर्जन बीमार

विषाक्त भोजन खाने से दो बहनों की मौत करीब दो दर्जन बीमार

कहोबा चौराहा गोंडा। विषाक्त भोजन खाने से जहां दो सगी बहनों की मौत हो गई है । वहीं करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं । जिन का इलाज गोंडा के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है । बलरामपुर जनपद के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के गांव ग्वालियर ग्रंट निवासी नीरज मौर्य के भतीजे बादल की शादी थी । शादी समारोह में शामिल होने गोंडा के मनकापुर थाना क्षेत्र के गांव बक्सरा आज्ञाराम से शिव कुमार मौर्य का परिवार भी गया था । घर पर तमाम नातेदार रिश्तेदार जूटे थे । बारात बलरामपुर जनपद के एक गांव में गई थी । अधिकांश नातेदार रिश्तेदार बारात चले गए थे । जबकि महिलाएं बच्चे घर पर शादी की खुशियां मना रहे थे । बुधवार की शाम को घर पर बने भोजन को घर पर मौजूद परिवार समेत नातेदार रिश्तेदारों ने खाया । रात्रि को ही एक-एक कर महिलाओं बच्चियों व अन्य लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी । आनन-फानन में सभी को रात्रि में ही गोंडा के एक निजी नर्सिंग होम में करीब दो दर्जन लोगों को भर्ती कराया गया । जहां पर इलाज के दौरान मनिकापुर के बक्सरा गांव निवासी शिव कुमार मौर्य की पुत्री अंजना 10 वर्ष व रंजना 6 वर्ष में दम तोड़ दिया । रिश्तेदार के दो बच्चियों की मौत से शादी की खुशियां जहां गम में बदल गई । परिजनों में कोहराम मच गया । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनिकापुर ए के राणा ने बताया की घटना बलरामपुर जनपद के रेहरा बाजार थाना के गांव की है । मेरे थाना क्षेत्र के गांव बक्सरा के कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने गए थे । जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक विषाक्त भोजन खाने से लोगों की तबीयत खराब होने लगी । जिन्हें इलाज के लिए गोंडा के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था । जहां पर इलाज के दौरान दो लड़कियों की मौत हो गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *