Home > स्थानीय समाचार > जेल मंत्री ने बाराबंकी जिला जेल में निरुद्ध 150 बंदियों को कम्बल एवं गर्म कपड़े किये वितरित

जेल मंत्री ने बाराबंकी जिला जेल में निरुद्ध 150 बंदियों को कम्बल एवं गर्म कपड़े किये वितरित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने बाराबंकी जिला जेल में पहुंचकर 150 बंदियों को कम्बल एवं गर्म कपड़े वितरित किये एवं बंदियों के साथ संवाद भी किया। यह ऐसे बंदी हैं, जिनसे मिलने कोई परिजन नहीं आता। उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक से जानकारी मिली कि उनकी जेलों में कुछ बुर्जुग एवं ऐसे बंदी निरुद्ध हैं। जिनसे सालों से कोई मिलने नहीं आता है। साथ ही उनके पास गर्म कपड़े भी नहीं हैं। सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों की आवश्यकता हम सभी को पड़ती है इसी के दृष्टिगत आज जिला जेल बाराबंकी में 50 बंदियों को इनर भी वितरित किया। धर्मवीर प्रजापति ने बंदियों से संवाद के दौरान कहा कि आपकी एक गलती की सजा आपके पूरे परिवार को भुगतनी पड़ती है। उन्होंने बंदियों से संकल्प कराया कि भविष्य में ऐसी दोबारा ऐसी गलती न करें, जिससे कि पुनः जेलों में आना पड़े।उन्होंने कहा कि आप कोई न कोई हुनर अवश्य सीखें, जिससे कि जेलों से छूटने के पश्चात बाहर जाकर आप अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें। हुनर सीखने से आपकी आय होगी, जिससे कि आप अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे। साथ ही अपने स्वरोजगार में अधिक से अधिक व्यस्त रहेंगे, तो अपराध से भी दूर रहेंगे। इस दौरान एडीएम अरूण कुमार सिंह, एडीशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह, अधीक्षक कुन्दन कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *