Home > स्थानीय समाचार > हमारे देश का संविधान लिखकर हमें अधिकार देने वाले बाबासाहब के सर पर छत न होना शर्मनाक है ललन कुमार

हमारे देश का संविधान लिखकर हमें अधिकार देने वाले बाबासाहब के सर पर छत न होना शर्मनाक है ललन कुमार

संवाददाता राज इटौंजा

लखनऊ। (बख्शी का तालाब ) महीने भर पहले की बात है जब उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार कुछ रोज़ पहले लखनऊ की बख्शी_का_तालाब (169) विधानसभा में परसऊ के दौरे पर गए थे। दौरे पर गाँव के कई निवासियों से मुलाक़ात हुई। वहाँ भारत के संविधान निर्माता बाबासाहब आंबेडकर की मूर्ती लगी हुई थी। उनकी मूर्ती के नीचे न कोई चबूतरा था न ही उनके सर पर छत। हमें हमारा संविधान और उसमें भी आम नागरिकों को इतनी स्वतंत्रता एवं अधिकार देने वाले बाबासाहब आंबेडकर के सर पर छत न देखकर बड़ा अजीब लगा। गाँव के लोगों ने कई बार शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करने की कोशिश की मगर वह विफल रहे। ललन कुमार ने पहली मुलाक़ात में ही उनसे यह वादा कर दिया था कि वह बाबासाहब की मूर्ती के आसपास एक चबूतरा बनाकर उनके सर पर एक छत बनवाकर उनकी प्रतिमा को सुरक्षा प्रदान करेंगे। आज उनके द्वारा निर्माण हेतु महत्वपूर्ण सामान पहुंचाया जा चुका है। निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है। जल्द ही यह निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *