Home > स्थानीय समाचार > अस्पताल में ईद के कपड़े पाकर चाँदनी की खुशी का ठिकाना न रहा

अस्पताल में ईद के कपड़े पाकर चाँदनी की खुशी का ठिकाना न रहा

बेटी की भलाई की खातिर पिता ने ईद जैसा त्यौहार मनाने से मनाकर मेडिकल कालेज में ही रुकने का फैसला लिया। वहीं बेटी के इलाज का जिम्मा उठाने वाले अतुल शर्मा रविवार को मासूम चाँदनी के लिये कपड़े सहित खाने पीने का समान और ईदी लेकर पहुंचे तो पिता की आंखे भर आईं वहीं चाँदनी नई ड्रेस पाकर खिलखिला उठी।

निगोंहा । मदारीखेड़ा गांव के रहने वाले मजदूर रियाज की पांच साल की बेटी चाँदनी की आंख बकरी की सींग लगने से फूट गयी थी।लाॅकडाउन के संकट में आर्थिक तंगी झेल रहे पिता के सामने इलाज का संकट खड़ा हो गया। इसी बीच अवध इंटर नेशनल फाउंडेशन के अतुल शर्मा ने चाँदनी के इलाज का जिम्मा लेकर उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहीं जांच पड़ताल और कोरोना जांच के बाद उसे इंफेक्शन के चलते मेडिकल कालेज में ही एडमिट कर लिया। इसी बीच जब ईद त्यौहार के मद्देनजर रियाज ने डॉक्टरों से घर जाने की इच्छा जाहिर की तो डाॅक्टर्स ने कहा घर जाने पर कोरोना जांच दोबारा होगी तो पिता ने बेटी की सलामती के लिये घर पर त्यौहार न मनाने का फैसला कर अस्पताल में ही रुकने का फैसला किया।नए कपड़े मिठाई पाकर चाँदनी की खुशी का ठिकाना न रहा

पिता के इस फैसले को देखकर फाउंडेशन के अतुल शर्मा ने पिता को शाबाशी दी और रविवार को अचानक अतुल मेडिकल कालेज पहुंच गए और बेटी को नये कपड़े पहनाने के साथ ही पिता बेटी को खाने पीने का समान दिया।समान कपड़े पाकर चाँदनी की खुशी का ठिकाना न रहा।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *