Home > राष्ट्रीय समाचार > शौचालयों का प्रयोग करें, बीमारियों को दूर भगायें‘‘ की मोहर सभी डाक्टरो को वितरित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये-जिलाधिकारी

शौचालयों का प्रयोग करें, बीमारियों को दूर भगायें‘‘ की मोहर सभी डाक्टरो को वितरित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये-जिलाधिकारी

अम्बिकानन्द त्रिपाठी 
शौचालयों का प्रयोग करें, बीमारियों को दूर भगायें‘‘ की मोहर सभी डाक्टरो को वितरित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये-जिलाधिकारी
फैजाबाद । जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने आज जे0ई/ए0ई0एस0 रोगो के रोकथाम हेतु 2 अपै्रल से 15 अपै्रल 2018 तक चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि जापानीज इन्सेफ्लाईटिस/एक्यूट इन्सेफ्लाईटिश सिंन्ड्रोम पर प्रभावी नियन्त्रण तथा रोग का त्वरित एवं सही उपचार सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इस लिये इस रोग की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागो बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुये, एक साथ कार्यवाही करना आवश्यक है।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि चलाये जा रहे अभियान के तहत संवेदनशील ग्रामो में सभी बच्चो का जे0ई0 के टीके से आच्छादन करने के साथ-साथ जे0ई0 टीकाकरण आच्छादन के सापेक्ष जे0ई रोगियों की संख्या के आंकड़ो का विश्लेषण तथा टीकाकरण सत्रो का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण समय से कर लिया जाये। इसी के साथ नगरीय मलिन बस्तियों में संवेदनशील समूहों के बच्चे भी पूर्णतः आच्छादित हो जाये। वाहक नियन्त्रण गतिविधियां ग्रामीण क्षेत्रो में वाहक का घनत्व का आकलन स्रोतो में कमी लार्वारोधी गतिविधियां तथा आवश्यकतानुसार फागिंग करा दिया जाये। शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु हैण्डपम्प की रिबोरिंग एवं पेयजल की गुणवत्ता के अनुश्रवण के लिये बैक्टीरियोलाॅलिकल/वायरोलाॅजिकल जांच अभियान के तहत करा लिया जाये। सभी संवेदनशील ग्रामो में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत ग्रामो में सफाई के साथ-साथ पेयजल स्रोतो/संसाधनों से शौचालयों की दूरी के उपाय, शौचालयों/सीवर से पेयजल प्रदूषित न होने के लिये आवश्यक उपाय पहले कर लिये जाये तथा अपशिष्ट/रूके हुए पानी तथा मच्छरो के प्रजनन की समस्याओं को रोकने के लिये एन्टी लार्वा का छिड़काव करा दिया जाये एवं दूषित जल के गड्ढ़ो को भरवाते हुए झाड़ियो को कटवाया जाये। इसी के साथ उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि सभी डाक्टरो को ‘‘शौचालयों का प्रयोग करें, बीमारियों को दूर भगायें‘‘ की मोहर वितरित की जाये, जिसे डाॅक्टर अपने पर्चे पर इस मोहर को लगायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *