Home > पूर्वी उ०प्र० > न्यायलय के आदेश पर प्रधान व् प्रधानपति एवम् सचिव पर आवास घोटाले में दर्ज हुआ मुकदमा

न्यायलय के आदेश पर प्रधान व् प्रधानपति एवम् सचिव पर आवास घोटाले में दर्ज हुआ मुकदमा

धीरज कुमार गुप्ता
बिल्थरा रोड:बलिया : प्रकरण अपराध संख्या 0938 दिनाक 03/08/2017 थाना उभाव ब्लॉक सियर ,धारा 419,420,467,468,471,ग्राम सभा शाहपुर अफ़ग़ान के जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता दयांनंद के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए न्यायलय ने आवास घोटाले में प्रार्थी के गाव के प्रधान आशा कुशवाह पत्नी रणजीत कुसवाहा व् प्रधान प्रतिनिधि रणजीत कुशवाहा के द्वारा गाव में गरीबो हेतु आवास निर्माण का कार्य दिखाकर चौथी राम ग्राम विकास अधिकारी(सचिव)शाहापुर अफ़ग़ान शाखा प्रबन्धक उप शाखा तीरनई स्टेट बैंक तीरनई (शाखा बिल्थरारोड)से सडयंत्र करके सरकारी धन का आहरण किया गया है।ग्राम प्रधान व् पति तथा सचिव एवम् शाखा प्रबन्धक ने मिली भगत करके कुछ ऐसे व्यक्तियो के नाम खाता खुलवाया जिनकी छदम पहचान दिखया गया तथा आवासीय योजना के तहत आवास वितरण दिखाकर बैंक से रुपया निकाल कर सरकारी धन का दरूपयोग करते हुए अपने निजी इस्तेमाल में प्रयोग किया।प्रार्थी ने तहसिल दिवस पर अनेको बार सक्षम अधिकारियो के समक्ष यह तथ्य उठाया तथा जाँच हेतु आवेदन पत्र दिया परन्तु उस पर कोइ कार्यवाही नही किया गया।कपटपूर्वक बेईमानी से कूटरचित दस्तावेज तैयार करके छल के प्रयोजन से सही सकुन्त छिपा कर बैंक में खाता इस उद्देश्य से खोला व् खुलवाया गया की बैंक से पैसा निकाला जावेगा ।ग्राम प्रधान,प्रधान पति रणजीत कुशवाहा सचिव व् उप शाखा प्रबन्धक ने मिल कर आवास योजना के तहत पैसे का आहरण किया गया।तथा सरकारी धन को क्षतिकारित किया है।छल करने के उद्देश्य से कूटरचित दस्तावेज तैयार करने में ग्राम प्रधान आशा कुशवाहा व् पति रणजीत को महारत हासिल हैं। विगत दिनों पहले भी फर्जी रासन कार्ड जारी किया था।जिसमे विवेचना जारी है।यही नही फर्जी तरीके से चुनाव भी जीतता है।रि कौंटनिग का मुकदमा जिला न्यायलय में चल रहा फाइल की अंतिम चरण की सुनवाई पूरी हो चुकी है।न्यायलय ने आदेस सुरक्षित रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *