Home > स्थानीय समाचार > बिना पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त किये आर जी इनफ्रासिटी प्रा0लि0 ने रजिस्ट्री कर दिये जनता को फ्लैटों के अवैध कब्जे

बिना पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त किये आर जी इनफ्रासिटी प्रा0लि0 ने रजिस्ट्री कर दिये जनता को फ्लैटों के अवैध कब्जे

अवध की आवाज़

खबर प्रकाशित होने पर भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामे छुपाते हुए आवास एवं विकास परिषद ने जारी किया नोटिस
लखनऊ। वृन्दावन योजना लखनऊ में एक भूखंड संख्या 12/GH/4 उ0 प्र0 आवास एवं विकास परिषद द्वारा आर जी इनफ्रासिटी प्रा0लि0 को फ्लैटों का निर्माण करने हेतु आबंटित किया गया था। वो इस शर्त पर किया गया था कि आर जी इनफ्रासिटी प्रा0लि0 पूर्ण प्रमाण प्राप्त करने के बाद ही फ्लैटों की रजिस्ट्री करेंगा। परंतु मिली जानकारी के अनुसार आर जी इनफ्रासिटी प्रा0लि0 ने आवास एवं विकास परिषद से बिना पूर्ण प्रमाण पत्र जारी कराए निर्मित फ्लैटों को संबंधित भ्रस्ट अधिकारियों के साथ दुरभि संधि कर सैकड़ों फ्लैटों की रजिस्ट्री आबंटियों को कर दी हैं। अवध की आवाज़ ने जब उक्त संबंध में खबर प्रकाशित की तो खबर पर संज्ञान लेते हुए आनन फानन में उक्त प्रकरण में सम्मलित भृष्ट अधिकारियों को बचाने की नीयत से आर जी इनफ्रासिटी प्रा0लि0 , अन्य संबंधित विभागों को आवास एवं विकास परिषद ने नोटिस जारी कर अपने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया है । परंतु इस भ्रष्ट कारनामे में सम्मलित अधिकारियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नही की है।
संज्ञान में यह भी आया है कि उक्त ग्रुप हाउसिंग की फायर एन ओ सी भी मानकों को दर किनार करते हुए अग्नि शमन विभाग द्वारा दी गयी है। इस प्रकरण में जब संबंधित अभियंता से जानकारी ली गयी तो उन्होंने स्वीकारा कि फायर एन ओ सी मानको को अनदेखा कर दी गयी है। संज्ञान में आया है कि उक्त ग्रुप हाउसिंग में स्विमिंग पूल व पार्क का निर्माण मानचित्र के विरूद्ध नियमों को ताख पर रख कर किया गया है। जिसको अग्नि शमन विभाग द्वारा एन ओ सी देते समय ध्यान में नही रखा गया कि कोई भविष्य में अग्नि घटना होने पर फायर सर्विस की दमकल गाड़ी आग से सुरक्षा के लिए अंदर कैसे जाएंगी।क्योकि जहॉ सड़क बनना चाहिए वहाँ स्विमिंग पूल व पार्क बना दिया गया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अनियमितता होने के बाद अग्नि शमन विभाग द्वारा एन ओ सी कैसे दे दी गयी। जबकि वर्तमान में अग्नि सुरक्षा के सभी मानक पूर्ण नही है। अब देखना यह है कि उक्त प्रकरण में विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों व बिल्डर के खिलाफ क्या सख्त कार्यवाही होगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *