Home > स्थानीय समाचार > बच्चों को सर्दी में निमोनिया से बचाने के करें खास प्रबंध खुशहाल परिवार दिवस का भी शुभारम्भ

बच्चों को सर्दी में निमोनिया से बचाने के करें खास प्रबंध खुशहाल परिवार दिवस का भी शुभारम्भ

हेल्दी बेबी शो आयोजित, काव्या अव्वल
 लखनऊ। नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत शनिवार को काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया | इस अवसर पर केंद्र के अधीक्षक डा. उमाशंकर लाल ने बताया – अब ठण्ड का मौसम आ गया है और यह बच्चों के लिए निमोनिया का दस्तक भी है | निमोनिया पांच साल से कम आयु के बच्चों की होने वाली मौतों के मुख्य कारणों में से एक है | इसलिए हमें बच्चों को ठंड से बचाना बहुत जरूरी है |
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. पिनाक त्रिपाठी ने बताया- जन्म के तुरंत बाद ही नवजात को स्तनपान कराना चाहिए तथा छह माह तक बच्चे को केवल स्तनपान ही कराना चाहिए | माँ का दूध बच्चों को रोगों से लड़ने की ताकत देता है |
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण भारती ने बताया- बच्चे को स्तनपान कराने से माँ और बच्चे में भावनात्मक लगाव बढ़ता है | यह एक प्राकृतिक गर्भनिरोधक है | यह बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है |
ब्लाक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (बीसीपीएम) प्रद्युम्न कुमार मौर्य ने आशा कार्यकर्ताओं द्वारा माँ एवं नवजात देखभाल के लिए किया जा रहे कार्यों की सराहना की |
हेल्दी बेबी शो में एक वर्षीया काव्या ने प्रथम पुरस्कार जीता | 11 माह के गौरव और एक वर्षीया आयशा को क्रमशः द्वितीय और तृतीय पुरस्कार मिले |
इसके साथ ही अधीक्षक डा. उमाशंकर लाल द्वारा खुशहाल परिवार दिवस का भी शुभारम्भ किया गया | इस अवसर पर सीएचसी पर आयी महिलाओं को गर्भनिरोधक साधनों के बारे में बताया गया | डा. उमाशंकर लाल ने कहा- खुशहाल परिवार दिवस हर माह की 21 तारीख को मनाया जायेगा | यह दिवस लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *