Home > स्थानीय समाचार > आवास विकास परिषद के 61 अवर अभियन्ताओं का तबादला

आवास विकास परिषद के 61 अवर अभियन्ताओं का तबादला

लखनऊ। लंबे समय से एक ही जगह डटे आवास विकास परिषद के 61 अवर अभियन्ताओं का तबादला कर दिया गया है। इन्हें एक से दूसरे शहर में तैनात किया गया है। लखनऊ से कुल 13 इंजीनियरों को हटाया गया है जबकि गाजियाबाद से 9 इंजीनियरों का तबादला है। हलाकि जितने इंजीनियर लखनऊ व गाजियाबाद से हटाए गए हैं उससे ज्यादा यहां तैनाती पाने में कामयाब हुए हैं। कुछ दागदार इंजीनियरों को भी मलाईदार कुर्सी मिल गई है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने लंबे समय बाद इतनी संख्या में अवर अभियंताओं का तबादला किया है। आवास विकास परिषद सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से एक ही सीट व शहर में डटे कुछ इंजीनियर फर्जीवाड़े के बड़े रैकेट चलाते थे। आवास आयुक्त धीरज साहू को इसकी जानकारी हो गई थी। इंजीनियरों का रैकेट तोड़ने के लिए उन्होंने बड़े पैमाने पर तबादले किए। शासन की तबादला नीति के दायरे में भी तमाम अभियंता आ रहे थे। प्राधिकरण का कामकाज बाधित ना हो इसलिए हटाए गए इंजीनियरों की जगह लखनऊ व अन्य शहरों में दूसरे इंजीनियरों पोस्ट किए गए हैं। अपर आवास आयुक्त महेंद्र कुमार ने इनके ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि कुछ ऐसे इंजीनियर भी मलाईदार कुर्सी पाने में कामयाब हो गए हैं जो पूर्व में विवादों में घिरे रहे हैं। लखनऊ से 13 अवर अभियंताओं का तबादला किया गया है। जबकि इनकी यहां 15 अवर अभियंताओं की तैनाती की गयी है। इसी तरह गाजियाबाद से कुल नौ अवर अभियंताओं को हटाया गया है। इनकी जगह 10 अवर अभियंताओं को गाजियाबाद में तैनाती मिली है। बरेली, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़ तथा अलीगढ़ से भी इंजीनियरों के तबादले किए गए हैं। इंजीनियरों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन जिन इंजीनियरों को मनचाही कुर्सी व शहर नहीं मिला है वह सोर्स सिफारिशें लगवा रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि तबादला निरस्त कराने के लिए तमाम इंजीनियरों ने नेताओं व शासन के अफसरों से सिफारिश करायी है। लेकिन किसी के तबादले में कोई संशोधन नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *