Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ग्राम सचिव व प्रधान की मिलीभगत से अपात्रों को दे दिया गया आवास व शौचालय

ग्राम सचिव व प्रधान की मिलीभगत से अपात्रों को दे दिया गया आवास व शौचालय

एक ही परिवार में नाम बदलकर अपने चहेते को पहुंचाया गया योजना का लाभ
गोण्डा। विकासखण्ड रुपईडीह के अन्र्तगत ग्रामसभा वीरपुर भोज में अपात्रों को आवास योजना व शौचालय का लाभ ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से आवंटित किया गया। योजना का लाभ अपने चहेतो को दिलाने के लिए एक ही परिवार के सदस्यों को नाम बदलकर योजना का लाभ दिया गया। जिसको लेकर ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कठोर कार्रवाई की मांग किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड रुपईडीह के ग्रामसभा वीरपुर भोज में ग्राम सचिव की मिलीभगत से वर्षों से प्रधानमंत्री आवास व शौचालय में घोर अनियमितताएं बरती जा रही है और योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को न मिलकर प्रधान व ग्राम सचिव द्वारा अपने चहेतो को आवंटित किया जा रहा है। जिसका जीता जागता प्रमाण आजम को तीन आवास, मुनीर पुत्र रसूल को 02 आवास, नन्हे बेहना को 02 आवास दिया गया। वहीं अपने चहेतो को शौचालय के नाम पर नगद धनराशि देकर पुराने शौचालय को ही दिखाकर लाभ दिया गया है। वहीं पात्र व्यक्ति शौचालय बनवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाते नजर आ रहे है, जबकि अपात्रों को प्रधान व ग्राम सचिव द्वारा आवास व शौचालय का वितरण निजी फायदे को लेकर किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामवासियों ने एक शिकायत पत्र भी मुख्यमंत्री उ.प्र.शासन सहित जिलाधिकारी को भेजकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *