Home > स्थानीय समाचार > आशा रिफरेशर प्रशिक्षकों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न

आशा रिफरेशर प्रशिक्षकों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न

लखनऊ | राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान , इन्दिरा नगर में आशा रिफरेशर प्रशिक्षको हेतु चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस प्रशिक्षण के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ दिवाकर यादव ने बताया की चार दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न जनपदों के चिकित्सा अधिकारी, बी.सी.पी.एम,एच.ई.ओ.,बी.एच.डब्ल्यू, एच.एस.,पी.एच.एन.तथा एन.जी.ओ.प्रशिक्षकों सहित 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आशाओं को नवीनतम जानकारी देने हेतु प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देना था। इस प्रशिक्षण में डॉक्टर राजेश झा, महाप्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस , ड्यूलिस्ट बनाना तथा आशा के प्रमुख कार्यो की जानकारी दी।श्री बलराम तिवारी ने प्रशिक्षण के उद्देश्य तथा जेएसएसके, एचबीएनसी ,एनआरसी, एसएनसीयू, अन्तरवैयक्तिक कौशल,आई.पी.सी.सहायक सामिग्री का उपयोग विषय पर जानकारी दी।डा नीरू वर्मा ने प्रसव पूर्व देखभाल ,प्रसवोत्तर अवधि में शिशु की देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल के अंतर्गत आशा की भूमिका ,डायरिया एवमं निमोनिया पर विस्तार से जानकारी दी।डा एस के सक्सेना ने गैर संचारी रोगोँ कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप पर चर्चा की। श्री राज किशोर त्रिपाठी ने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के उद्देश्य एवं इसकी संरचना,श्री अताउर रब ने टीकाकरण तथा श्री परमेश कुमार ने क्लस्टर बैठक, आशा ड्रग किट पर विस्तार से जानकारी दी।प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण पद्धतिया ,क्विज, रीकैप, ग्रुप वर्क रोल प्ले तथा दिए गए विषयों पर प्रेजेंटेशन भी किया गया। ,अंतिम दिन सभी सफल प्रतिभागियों को डा.दिवाकर यादव,श्री बलराम तिवारी, डा नीरू वर्मा तथा डा एस के सक्सेना ने प्रमाण पत्र प्रदान किए।प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *