Home > स्थानीय समाचार > छात्रों को पसंद आई लखनऊ मेट्रो

छात्रों को पसंद आई लखनऊ मेट्रो

नवयुग रेडियेंस सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल की 700 छात्राओं ने लखनऊ मेट्रो रेल से किया भ्रमण
लखनऊ। नवयुग रेडियेंस सिनीयर सेकेन्ड्री स्कूल में गुरुवार को एलएमआरसी के वरिष्ठअधिकारियों ने ग्रीन लखनऊ मेट्रो के संदर्भ में कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं को लखनऊ मेट्रो रेल और ट्रांसपोर्ट नगर डिपो के बारे में प्रोजेक्टर पर चित्रो के माध्यम से बताया। जिसमें मेट्रो स्टेशन से प्रवेश करने से लेकर मेट्रो रेल के अंदर तक किन-किन बातो का विशेष ध्यान रखना है, के बारे में बताया। वही इस मौके पर स्कूल की छात्राओं से लखनऊ मेट्रो रेल से जुड़े कुछ प्रश्न भी पूछे गये जिस पर छात्राओ ने बखूबी सही जवाब दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्या और समस्त स्टाफभी मौजूद रहे।
इसके बाद सभी छात्राओं को एलएमआरसी ने दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से मेट्रो रेल के द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पहुच कर वहां से ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो का भ्रमण कराया। जिसमें मेट्रो अधिकारियों ने छात्राओं को रेल के रखरखाव, संचालन, ट्रेनिंग सेटर के बारे में बताया। फिरवहां से सभी छात्राओं को ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो रेल से दुर्गापुरी स्टेशन पहुंचाया।
वही छात्राओ नेअपने लखनऊ मेट्रो रेल के इस अनुभव को बहुत ही यादगार बताया। इनमें से कई छात्राओ ने बताया कि वो पहली बार किसी मेट्रो रेल मे सफर किया है और सभी ने अपनी इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए कई तरह के गाना गाने के साथ ही मौज मस्ती भी की। साथ ही उन्होने कहां कि हम जल्द ही अपने परिवार के साथ यात्रा करने जरूर आयेगें। सभी छात्राओ ने अंत में कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल देखने में बहुत ही खूबसूरत है। छात्राओ के इस दल के साथ स्कूल प्रबंधन ने लखनऊ मेट्रो रेल से जुड़ी जानकारी देने व भ्रमण कराने के लिए लखनऊ मेट्रो को धन्यवाद कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *