Home > पूर्वी उ०प्र० > जिला आपदा प्रबंधन द्वारा आयोजित हुआ मेगा माक ड्रिल—

जिला आपदा प्रबंधन द्वारा आयोजित हुआ मेगा माक ड्रिल—

सवांददाता

बलरामपुर -बाढ़ के दौरान होने वाली जान माल की हानि को कम करने व अपनाई जाने वाली सावधानियों हेतु एसडीआरएफ व जिला आपदा प्रबंधन के द्वारा सदर तहसील के कोडरी घाट पर मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल मे लोगों को स्थानीय संसाधनों के साथ बाढ़ जैसी आपदा से निपटने और जानमाल की सुरक्षा की विधियों के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। मॉक ड्रिल मे एसडीआरएफ की टीम ने डेमो करके लोगों को डूबते व्यक्ति को बचाने के तरीका बताया एवं कैसे किसी डूबते व्यक्ति को पानी में गए बगैर व पानी में जाकर कैसे बचाया जाए इसका डेमो दिया गया। आपदा प्रबंधन टीम व स्वास्थ्य टीम द्वारा बाढ़ में बचाए गए व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के पूर्व कैसे प्राथमिक उपचार में सहायता की जाए यह भी बताया गया। मॉक ड्रिल के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि इस मेगा मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपदा से निपटने की जानकारियों से लोगों को अवगत कराना है ताकि लोग स्थानीय संसाधनों से खुद को और आसपास के लोगों को सुरक्षित कर सके।
इस अवसर पर जिला अधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश ,अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ,अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा, एसडीएम बलरामपुर सदर नागेंद्र नाथ यादव, एसडीएम तुलसीपुर, तहसीलदार बलरामपुर सदर रोहित मौर्य ,एसडीआरएफ की टीम की टीम, डॉ अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, स्वास्थ्य टीम, जिला पूर्ति अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *