Home > राष्ट्रीय समाचार > उर्वरक विक्रताओं के दुकानों पर छापा,कई दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त–

उर्वरक विक्रताओं के दुकानों पर छापा,कई दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त–

रिपोर्टर संदीप


बलरामपुर–जिलाधिकारी बलरामपुर के निर्देश का पालन करते हुए उप कृषि निदेशक, बलरामपुर डा0 प्रभाकर सिंह ने दिनांक 17 जुलाई को जनपद बलरामपुर में विशेष छापा अभियान चलाया। छापा अभियान का नेतृत्व करते हुये गठित टीम द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्डों में छापा मारा गया। छापा का उद्देश्य किसानों को उचित दर पर उर्वरकों की बिक्री, कालाबाजारी पर नियन्त्रण आदि का गहन जांच किया गया। अभियान के दौरान 13 उवर्रक विक्रेताओं को कठोर चेतावनी निर्गत की गई तथा ओम प्रताप सिंह खुदरा उर्वरक विक्रेता, बिजलीपुर व रवि सिंह खुदरा उर्वरक विक्रेता बिलजीपुर, मुन्नालाल शुक्ला हरिहरगंज, बलरामपुर के लाइसेन्स निलंबित किये गये। साथ ही उन्होंने जनपद के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि उर्वरकों की बिक्री निर्धारित दर पर विधिवत कैशमेमो काटते हुये पी0ओ0एस0 मशीन से करें, विक्रय डिपोंपर स्टाक बोर्ड, रेट बोर्ड अवश्य लगायें। यदि निरीक्षण के समय कोई अनियमितता पायी जाती है, तो संबन्धित विक्रेता के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जनपद में गठित टीम द्वारा कुल 51 स्थानों पर छापामारी कर 22 नमूने एकत्रित किये गये।
इस दौरान उप निदेशक कृषि डा0 प्रभाकर सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी सुभाष चन्द्र, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन व सोम प्रकाश गुप्ता मौजूद थे।
———————— ————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *