Home > स्थानीय समाचार > अंगूर नहीं मिले तो खट्टे हैं – अरुण राजभर

अंगूर नहीं मिले तो खट्टे हैं – अरुण राजभर

बलिया । बसपा अध्यक्ष बिल्थरारोड अरुण राजभर ने कहां की डाक टिकट जारी करने से नहीं होगा राजभर समाज का विकास कार्य करने से राजभर समाज का उत्थान होगा। उन्होंने कहा कि आज जो लोग बसपा पर इल्जाम लगा रहे हैं । उनके सर पर टीका बसपा के ही आशीर्वाद से लगा है। अब तक कोई भी राजनीतिक पार्टी राजभर समाज को कुछ नहीं दिया है । इस लोकसभा से बसपा ने दो राजभर समाज का सांसद दिया है । कहावत यहां सत्य होती है कि अंगूर नहीं मिली तो खट्टी है। भाजपा हमेशा राजभर समाज को गुमराह करके कभी सुहेलदेव के नाम पर तो कभी डाक टिकट के नाम पर सिर्फ राजभर का वोट लिया है । राजभर समाज को शिक्षा सुरक्षा एवं रोजगार चाहिए । राजभर समाज अब समझ चुकी है कि उनको सिर्फ बसपा की विरोधी पार्टियां गुमराह करती हैं। चुनाव आते ही समाज के कुछ नेताओं को तोड़कर अपनी हितेषी होने का प्रमाण पत्र देते हैं । वाकई में भाजपा राजभर समाज की तिथि है तो आरक्षण दे । अरुण राजभर ने कहा कि हमारे समाज के कुछ गद्दार समाज को बदनाम करने पर लगे हुए हैं। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना है और 2019 में बसपा के साथ पूरा राजभर समाज खड़ा रहेगा। बसपा ने अपने शासनकाल में सबसे अधिक राजभर समाज को सम्मान दिया है। बहन कुमारी मायावती ने इस राजभर समाज को सांसद विधायक मंत्री स्पीकर प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय महासचिव बनाकर सदियों से राजभर समाज को मान सम्मान प्रतिष्ठा बढ़ाया है। बसपा सपा के गठबंधन से भाजपा के शीर्ष नेता एवं प्रधानमंत्री जी की कुर्सी हिलने लगी है । आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन देश में सबसे अधिक सीटें चुनाव जीतेगी तथा इस देश का अगला प्रधानमंत्री बहन कुमारी मायावती होंगी पूरा देश मन बना बैठा है । बसपा की लहर से सारी विरोधी पार्टियों में खलबली सी मच गई है
रिपोर्टर संजीव उर्फ उमेश बाबा ब्यूरो बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *