Home > स्थानीय समाचार > तेजी से बदलते मौसम के बीच IMD से आया बड़ा अपडेट

तेजी से बदलते मौसम के बीच IMD से आया बड़ा अपडेट

सुबह शाम की हवाओं में हो रहा सर्दी का अहसास
लखनऊ | उत्तर प्रदेश में मौसम ने तेजी से करवट लेना शुरू कर दिया है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई के बाद यूपी में अब सर्दी ने दस्तक दे दी है। इसके चलते सुबह-शाम की हवा में ठंडक का अहसास होना शुरू हो गया है। दिवाली के बाद तेजी से बदलते मौसम की वजह से सर्दी और बढ़ गई है। बुधवार को आसमान में छाये बादलों ने लखनऊ समेत कई शहरों में दिन में ही हल्की ठंड का अहसास करा दिया। बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता की मानें आने वाले दो-तीन दिनों में छिटपुट बारिश भी हो सकती है, जिसके कारण नवम्बर में ही कड़ाके की ठंड का अहसास होने लगेगा, जिसके चलते ताममान में और गिरावट आएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान पूरे यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के मुताबिक, पहाड़ों पर कुछ इलाकों में बर्फबारी और पछुआ हवाओं की वजह से तेजी से फिजा में ठंडक घुल रही है। संभावित बूंदा-बांदी के बाद यह और बढ़ सकती है।
मौसम विभाग (IMD) के रिकॉर्ड के अनुसार, इस बार मानसून ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सितम्बर माह में हुई जोरदार बारिश ने लखनऊ के लोगों को भी चेरापूंजी का अहसास करा दिया था। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार लंबी अवधि औसत (एलपीए) बारिश 110 फीसदी दर्ज की गई, जबकि वर्ष 1991 से 2010 के बीच एलपीए 88 फीसदी ही थी। बारिश के बाद इस बार कड़ाके की ठंड भी पड़ने के आसार हैं। अभी से लोगों कम्बल और रजाइयां निकालनी शुरू कर दी हैं। विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंडक और बढ़ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *